'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का वीकेंड कलेक्शन: शुरुआती उछाल के बाद धीमी हुई रफ्तार
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection Day 3: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ (SSKTK) ने 2 अक्टूबर 2025 को दशहरा और गांधी जयंती के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दी। करण जौहर द्वारा निर्मित और शशांक खैतान द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग ₹22 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। ‘धड़क’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ जैसी हिट फिल्में दे चुके शशांक खैतान की इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, जिसने पहले दिन तो अच्छी शुरुआत की लेकिन अगले ही दिन इसकी रफ्तार धीमी पड़ गई।
फिल्म ने पहले दिन ₹9.25 करोड़ की ठीक-ठाक ओपनिंग की। हालांकि, वर्किंग-डे शुक्रवार (दूसरे दिन) को कलेक्शन में 40% से अधिक की गिरावट आई और यह लगभग ₹5.5 करोड़ ही कमा सकी। लेकिन शनिवार को वीकेंड का फायदा मिला और तीसरे दिन फिल्म ने फिर से उछाल दिखाते हुए लगभग ₹7.25 करोड़ का कारोबार किया, जिससे फिल्म की कुल कमाई ₹22 करोड़ तक पहुंच गई है। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से मिश्रित प्रतिक्रिया मिली है, जिसका असर कलेक्शन पर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।
ये भी पढ़ें- चेहरे पर झुर्रियां, लेकिन एटीट्यूड हाई…हेमा मालिनी के VIDEO पर भड़के यूजर्स, कहा– जया की कॉपी हैं
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी‘ को बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी चुनौती ऋषभ शेट्टी की पैन-इंडिया फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ से मिल रही है। ‘कांतारा 1’ ने अपनी दमदार कहानी और बड़े स्केल के कारण दो दिनों में ही ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जिससे वरुण-जाह्नवी की फिल्म को स्क्रीन और दर्शक दोनों के मामले में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ‘कांतारा 1’ की आंधी में ‘सनी संस्कारी’ को अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
फिल्म को मिली-जुली समीक्षाओं का सीधा असर वीकेंड के शुरुआती कलेक्शन पर देखने को मिला। हालांकि वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की केमिस्ट्री की तारीफ हुई है, लेकिन कहानी के पुरानेपन और कमजोर सेकंड हाफ ने कई दर्शकों को निराश किया है। फिल्म को एक पारिवारिक मनोरंजन के रूप में पेश किया गया था, लेकिन मौजूदा ट्रेंड में दर्शक लार्जर दैन लाइफ फिल्मों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जिसका लाभ ‘कांतारा 1’ को मिल रहा है।
वीकेंड पर कलेक्शन में आए उछाल ने फिल्म के निर्माताओं को थोड़ी राहत जरूर दी है, लेकिन अब निगाहें सोमवार के कलेक्शन पर टिकी हैं। वर्किंग वीक में कलेक्शन में बड़ी गिरावट आने की आशंका है, खासकर तब जब ‘कांतारा 1‘ को दर्शकों से जबरदस्त वर्ड ऑफ माउथ मिल रहा है। ₹80 करोड़ के बजट में बनी ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के लिए हिट की कैटेगरी में आने के लिए अभी लंबा सफर तय करना बाकी है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह फिल्म अपनी लागत वसूल पाती है या नहीं।