जाट (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और रणदीप हुड्डा की दमदार एक्शन थ्रिलर ‘जाट’ 2025 की सबसे चर्चित और सफल फिल्मों में से एक रही है। 10 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर चुकी है। ऐसे में अब इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। फिल्म की डिजिटल रिलीज डेट कंफर्म हो गई है।
दरअसल, बताया जा रहा है कि सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 5 जून 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। जिन लोगों ने यह फिल्म सिनेमाघरों में मिस कर दी थी, वो अब इसे अपने घरों में आराम से देख सकेंगे। फिल्म के ओटीटी राइट्स पहले ही नेटफ्लिक्स ने थिएट्रिकल रिलीज के तुरंत बाद खरीद लिए थे।
एक्टर की फिल्म की दमदार कहानी
‘जाट’ ने अपनी दमदार कहानी, जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस और शक्तिशाली परफॉर्मेंस के दम पर दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म में सनी देओल अपने पुराने अंदाज में ब्रिगेडियर बलदेव प्रताप सिंह की भूमिका में नजर आए हैं, जबकि रणदीप हुड्डा ने अपने इंटेंस रोल से सबका ध्यान खींचा। रेजिना कैसंड्रा, सैयामी खेर, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन, विनीत कुमार सिंह, जरीना वहाब जैसे कलाकारों ने फिल्म को और प्रभावशाली बनाया है।
बता दें, फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है और इसका संगीत एस. थमन ने तैयार किया है। फिल्म को 100 करोड़ के बजट में बनाया गया था, और इसने भारत में 88.43 करोड़ तथा वर्ल्डवाइड 118.55 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिससे यह 2025 की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में शुमार हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- जब बढ़े वजन और चेहरे के बालों के कारण सोनम कपूर बनी थीं लोगों के तानों का निशाना, फिर इस एक्ट्रेस से मिली थी प्रेरणा
फिल्म की सफलता के बाद मेकर्स ने ‘जाट 2’ की भी घोषणा कर दी है। खुद सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘जाट 2’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि “जाट एक नए मिशन पर” और बताया कि वह फिर से ब्रिगेडियर बलदेव प्रताप सिंह के रोल में वापसी करेंगे।
सनी देओल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
इन सबके बीच अगर सनी देओल की बात करें, तो उनके पास अभी कई प्रोजेक्ट्स हैं। ‘बॉर्डर 2’ और ‘लाहौर 1947’ जैसी फिल्में भी पाइपलाइन में हैं। इसके अलावा उनको नितेश तिवारी की ‘रामायण’ फिल्म में हनुमान का किरदार निभाते हुए भी देखा जाएगा।