सुनीता आहूजा ने बयां किया अपना दर्द
Sunita Ahuja Expressed Pain: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की जोड़ी 80 और 90 के दशक से इंडस्ट्री की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक रही है। हालांकि, हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनीता ने अपने रिश्ते पर खुलकर बात की और कुछ ऐसे बयान दिए जिनसे हर कोई हैरान रह गया। उन्होंने साफ कहा कि वो अगले जन्म में गोविंदा को पति के रूप में नहीं देखना चाहतीं।
एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान सुनीता ने अपनी शादी और पर्सनल लाइफ पर बेबाकी से बात की। उन्होंने कहा कि अपने आप को संभालकर रखना चाहिए। जवानी में गलती होती है, मैंने भी की है और गोविंदा ने भी। लेकिन उम्र के एक पड़ाव पर पहुंचने के बाद इंसान को समझदारी दिखानी चाहिए। जब आपकी अच्छी फैमिली हो, पत्नी और सुंदर बच्चे हों, तो गलतियां दोहराना शोभा नहीं देता।
सुनीता ने आगे कहा कि स्टार की पत्नी होने के लिए बहुत हिम्मत की जरूरत होती है, क्योंकि पति के फैन और हीरोइन के साथ नजदीकियां कई बार रिश्ते की परीक्षा लेती हैं। गोविंदा हीरो हैं, लेकिन अगले जन्म में पति नहीं चाहिए। सुनीता ने मजाकिया अंदाज में, लेकिन दिल से निकले लहजे में कहा कि गोविंदा हीरो हैं, उनका क्या कहूं। पत्नी से ज्यादा तो वो हीरोइनों के साथ समय बिताते हैं। स्टार की पत्नी होने के लिए दिल पर पत्थर रखना पड़ता है।
मुझे गोविंदा अगले जन्म में पति नहीं चाहिए। चीची अगले जन्म में तू मेरा बेटा बनकर पैदा होना, पति नहीं। अच्छा बेटा है तू, यही जन्म काफी है। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां लोग इसे मजेदार भी मान रहे हैं और कुछ इसे भावनात्मक बयान बता रहे हैं। सुनीता ने पुरुषों के दोहरे रवैये पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि आदमी लोग क्या अमृत पीकर आए हैं जो जो करना है करें और बीवी चुपचाप बैठी रहे? अगर आप किसी को दिल से प्यार करते हैं और फिर उसे चीट करते हैं, तो यह गलत है। जब औरत के दिल से ‘हाय’ निकलती है, तो भगवान भी नहीं बचा सकता।
ये भी पढ़ें- फिल्मों से दूर लेकिन चर्चा में हर्षवर्धन कपूर, खरीदा 5 करोड़ का लग्जरी अपार्टमेंट
सुनीता आहूजा का यह बयान इस ओर इशारा करता है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन अब वो पूरी तरह से अपने बच्चों और खुद की खुशी पर फोकस कर रही हैं। बता दें, गोविंदा और सुनीता की शादी 1987 में हुई थी। दोनों की मुलाकात किशोरावस्था में हुई थी और परिवार के विरोध के बावजूद उन्होंने एक-दूसरे से शादी की। उनके दो बच्चे टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा हैं।