अपहरण मामले में सुनील पाल ने पहली बार खौफनाक सच का खुलासा किया है
मुंबई: मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण मामले में पहली बार चुप्पी तोड़ी है और मीडिया के सामने खुलकर बात की है। सुनील पाल ने बताया कि वह अब तक उस ट्रॉमा से जूझ रहे हैं। सुनील पाल ने बताया कि वह अब अनजान नंबर से आए फोन को उठाने से भी डरते हैं और उन्होंने टैक्सी के बजाय रिक्शे में सफर करना शुरू कर दिया है। 22 घंटे अपहरणकर्ताओं के साथ बिताए गए वक्त के बारे में सुनील पाल ने बताया कि उन्हें ऐसा लग रहा था जैसे वह नरक में चले गए हैं।
ई-टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में सुनील पाल ने बताया कि उन्होंने 22 घंटे अपनी जिंदगी नरक में बिताए। सुनील पाल ने बताया कि उन्होंने मुझे धमकी दी थी कि मेरा फोन का सारा डाटा जिसमें परिवार और दोस्तों के नंबर समेत सब कुछ था, अगर वह ट्रांसफर नहीं होता तो वो कुछ भी कर सकते हैं। मुझे आज भी टैक्सी में बैठने से डर लगता है। अनजान नंबर्स का फोन उठाने से डर लगता है। मुझे लगता है कि वह मुझ पर नजर रख रहे हैं।
ये भी पढ़ें- हनी सिंह के साथ शहनाज गिल, ‘इक कुड़ी’ के रिलीज से पहले ‘शीशे वाली चुन्नी’ का…
बातचीत में आगे सुनील पाल ने बताया कि पुलिस ने मेरे साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया। पुलिस ने कहा था कि मेरठ के किसी भी पुलिस स्टेशन में शिकायत कर दो। लेकिन मैंने पहले मुंबई आने का फैसला किया। मुझे पुलिस में शिकायत करने के लिए परिवार का भी सपोर्ट मिला। यूपी पुलिस और योगी सरकार को शुक्रिया कहना चाहता हूं। जिन्होंने इस केस को सॉल्व किया। सुनील पाल ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ और मुरादाबाद इलाके में किडनैपर का एक बड़ा रैकेट है, जो मुंबई के मशहूर लोगों को अपना निशाना बना रहा है। पहले टोकन मनी का ऑफर आता है और फिर किडनैप कर लिया जाता है। इन लोगों ने तीन से चार लोगों को अब तक टारगेट किया है। सुनील पाल ने आगे बताया कि मुझे 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। मैंने पत्नी को कॉल किया, दोस्तों से पैसे मांगे और 8 लाख उन्हें दिए तब जाकर उन्होंने मुझे छोड़ा।