Sunil Grover As Aamir Khan (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Sunil Grover Aamir Khan Mimicry: कॉमेडियन और अभिनेता सुनील ग्रोवर एक बार फिर अपनी शानदार मिमिक्री के दम पर सुर्खियों में छा गए हैं। सलमान खान और शाहरुख खान की नकल करने के बाद, अब सुनील ग्रोवर ने आमिर खान का गेटअप लिया है, जिसे देखकर शो के गेस्ट कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे समेत दर्शक भी गच्चा खा गए।
सुनील ग्रोवर, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के हालिया एपिसोड में आमिर खान बनकर पहुंचे थे। इस एपिसोड में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अपनी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ के प्रमोशन के लिए आए थे।
सुनील ग्रोवर ने आमिर खान की तरह ही कपड़े, हेयरस्टाइल और मूंछ रखी थी, जिससे उनकी पहली झलक में वह बिल्कुल आमिर खान जैसे लग रहे थे। डांस करते हुए एंट्री लेने के बाद, सुनील ने कार्तिक आर्यन को रिलेशनशिप पर मजेदार एडवाइस दी और साथ ही उनकी फिल्म का मजाक भी उड़ाया।
आमिर खान बने सुनील ग्रोवर ने कार्तिक आर्यन से चुटकी लेते हुए पूछा, “शादी हो गई तुम्हारी?” जब कार्तिक ने कहा ‘नहीं’, तो सुनील ने फौरन कटाक्ष किया, “अभी एक भी नहीं हुई।”
यहां देखें वीडियो
@WhoSunilGrover is truly a Perfectionist. 🤯🙌 Sunil Grover as Aamir Khan The “Perfectionist” aura without over‑doing. 🔥#KapilSharma #SunilGrover #AamirKhan #KartikAaryan #TuMeriMainTeraMainTeraTuMeri pic.twitter.com/JHvR6hrxaD — Shani (@JrYadav1409) December 28, 2025
ये भी पढ़ें- ‘बेरोजगार मुस्लिम लड़के के प्यार में बेटी’, शादी के वक्त डरे हुए थे अरशद वारसी के सास ससुर
सुनील ग्रोवर के इस बेहतरीन प्रदर्शन की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनकी एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग को सराहा है।
एक यूजर ने प्रतिक्रिया दी, “ओह भाई मुझे लगा कि आमिर आया है।”
दूसरे फैन ने लिखा, “सुनील भाई बहुत टैलेंटेड हैं।”
एक और यूजर ने लिखा, “पहली वाली झलक में आमिर खान ही लगे। सुनील बहुत टैलेंटेड हैं।”
20 साल से अधिक के अनुभव के साथ, सुनील ग्रोवर अपनी कॉमिक भूमिका ‘गुत्थी’ के लिए जाने जाते हैं। ‘जवान’ जैसी फिल्मों में नेगेटिव रोल हो या नेटफ्लिक्स का शो ‘डब्बा कार्टेल’, सुनील जिस भी किरदार को निभाते हैं उसमें पूरी तरह घुस जाते हैं। फिलहाल वह कपिल शर्मा के शो में अपनी दमदार उपस्थिति से लाइमलाइट लूट रहे हैं।
सुनील ग्रोवर की आमिर खान की मिमिक्री की तुलना एआई से की जा रही है, और लोग उनकी इस अदाकारी की तारीफ कर रहे हैं। सुनील ग्रोवर पहले भी सलमान खान और शाहरुख खान की मिमिक्री कर चुके हैं, और अब आमिर खान की मिमिक्री करके उन्होंने अपना जलवा दिखाया है।