सुनील शेट्टी ने इस वजह से ठुकरा दी थी बॉर्डर फिल्म
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान एक बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि बॉर्डर फिल्म पहले उन्होंने ठुकरा दी थी, इसके पीछे कारण भी बड़ा दिलचस्प है, दरअसल जेपी दत्ता को जब गुस्सा आता है तो वह एक्टर्स को गाली दे देते हैं। इसी वजह से सुनील शेट्टी ने फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था। वह जेपी दत्ता के साथ काम नहीं करना चाहते थे। लेकिन फिर उनकी सास के कहने पर उन्होंने फिल्म में काम किया और फिल्म एक यादगार फिल्म बन गई।
रेडियो नशा को दिए गए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने अपने और अपने फ़िल्मी करियर को लेकर ढेर सारी बात की। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने बॉर्डर फिल्म के भैरव सिंह वाले किरदार को क्यों ठुकरा दिया था? तब उन्होंने बताया कि जेपी दत्ता बहुत स्ट्रिक्ट डायरेक्टर हैं और वह जब परेशान होते हैं तो गालियां देते हैं। मैं भी बहुत गुस्से वाला था, कोई गाली दे मुझे बर्दाश्त नहीं, मेरा हाथ उठ जाता है, इसीलिए मैंने फिल्म ठुकरा दी थी।
ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल BCCI और IPL ही नहीं इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से भी करते हैं तगड़ी कमाई
सुनील शेट्टी ने आगे कहा कि लेकिन जेपी दत्त का मुझे कास्ट करने के लिए अड़े हुए थे। उन्होंने भारत शाह से संपर्क किया जो मेरी सास को जानते थे और मेरी सास के जरिए वह फिल्म मेरे पास लौट कर वापस आई। मेरी सास ने मुझे बिठाया और फिल्म करने के लिए राजी किया। मैंने उनसे एक शर्त रखी और कहा कि अगर ऐसी कोई स्थिति आई तो मैं फिल्म छोड़ दूंगा।
सुनील शेट्टी ने बातचीत के दौरान आगे बताया कि मुझे जो डर था वैसा कुछ भी नहीं हुआ। जेपी दत्ता और सुनील शेट्टी पहले ही दिन अच्छी तरह से घुल मिल गए और बॉर्डर फिल्म की शूटिंग के अनुभव को सुनील शेट्टी ने बेहद खास अनुभव भी बताया। आपको बता दें कि बॉर्डर फिल्म 1971 में हुए पाकिस्तान और भारत के युद्ध पर आधारित थी। इसमें सुनील शेट्टी ने अहम भूमिका निभाई थी। बॉर्डर 2 फिल्म भी चर्चा में है और बॉर्डर 2 फिल्म में सुनील शेट्टी नहीं बल्कि उनके बेटे अहान शेट्टी नजर आने वाले हैं।