सुनील शेट्टी पहुंचे बॉम्बे हाईकोर्ट
Suniel Shetty approaches Bombay High Court: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपने पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। एक्टर ने अदालत से मांग की है कि उनके नाम, फोटो और वीडियो का बिना अनुमति इस्तेमाल कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स, जुए की साइट्स और बिजनेस पेजेज पर किया जा रहा है, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंच रहा है।
सुनील शेट्टी की तरफ से वरिष्ठ वकील बिरेन्द्र सराफ ने दलील दी कि एक्टर फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा और सम्मानित नाम हैं, लेकिन कुछ वेबसाइट्स और ब्रांड्स बिना अनुमति उनके फोटो और वीडियो का उपयोग अपने प्रोडक्ट प्रमोशन और सेल्स के लिए कर रहे हैं। इस वजह से लोगों के बीच यह गलत धारणा बन रही है कि शेट्टी इन कंपनियों से जुड़े हुए हैं।
याचिका में यह भी उल्लेख किया गया है कि कई वेबसाइट्स डीपफेक कंटेंट और फर्जी तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं, जिनसे उनकी और उनके परिवार की निजता का उल्लंघन हो रहा है। हाल ही में एक साइट ने एक्टर और उनकी नातिन ईवारा की नकली तस्वीरें लगाकर विवाद खड़ा कर दिया था। ईवारा, सुनील की बेटी अथिया शेट्टी और दामाद केएल राहुल की बेटी हैं, जिनका जन्म 24 मार्च 2025 को हुआ था।
सुनील शेट्टी की तरफ से अदालत से यह अनुरोध किया गया है कि इन साइट्स पर मौजूद गैरकानूनी और भ्रामक कंटेंट को हटाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अदालत पूरी वेबसाइट को ब्लॉक न करे, लेकिन उन लिंक्स को जरूर हटवाए जो उनके नाम और फोटो से जुड़े हुए हैं। इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति अरिफ डॉक्टर की एकल पीठ ने की। अदालत ने सुनवाई पूरी कर ली है और अब जल्द ही अपना फैसला सुनाएगी।
बता दें कि सुनील शेट्टी से पहले भी कई बड़े स्टार्स जैसे अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, करण जौहर और आशा भोसले अपने पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए अदालत का दरवाजा खटखटा चुके हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो सुनील शेट्टी जल्द ही ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा उनकी एक्शन सीरीज ‘हंटर 2’ हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है और दर्शकों द्वारा खूब सराही जा रही है। साथ ही उनकी फिल्म ‘केसरी वीर’ भी इस साल रिलीज हो चुकी है।