7वें दिन धीमी पड़ी 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की रफ्तार, 16 करोड़ की दूरी पर है नया रिकॉर्ड
SSKTK BO Collection Day 7: इस साल बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ (SSKTK) दशहरा के मौके पर 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में पहुंची। फिल्म ने शुरुआती दो दिनों में अच्छी शुरुआत की और ओपनिंग वीकेंड पर भी ठीक-ठाक कलेक्शन किया, लेकिन वीकडेज में इसकी कमाई की रफ्तार काफी धीमी पड़ गई है। फिल्म को रिलीज हुए पूरा एक हफ्ता हो चुका है, लेकिन यह अपने बजट का आधा हिस्सा भी वसूल नहीं कर पाई है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद, यह फिल्म एक नया रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ रही है।
फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की कमाई में लगातार गिरावट जारी है। 2 अक्टूबर को 9.25 करोड़ की ओपनिंग के बाद, दूसरे दिन 5.5 करोड़ और तीसरे दिन 7.5 करोड़ कमाए। चौथे दिन (सोमवार) इसका कलेक्शन 7.75 करोड़ रहा, जिसके बाद पांचवें और छठे दिन इसकी कमाई सिर्फ 3.25 करोड़ रही। शुरुआती रुझानों के मुताबिक, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने 7वें दिन (पहले बुधवार) को 2.25 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ, फिल्म की 7 दिनों की कुल कमाई अब 38.75 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी निर्देशित ‘कांतारा चैप्टर 1’ से कड़ा मुकाबला करना पड़ रहा है।
शशांक खेतान निर्देशित इस फिल्म के कलेक्शन में सोमवार से लगातार गिरावट दर्ज की गई है। एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी यह फिल्म अपने बजट को वसूलने से काफी दूर है। वीकेंड की अच्छी शुरुआत के बाद वीकडेज में 2-3 करोड़ के बीच सिमट जाना, फिल्म के लिए खतरे की घंटी है। ‘धड़क 2’ और ‘भूल चूक माफ’ जैसी फिल्मों के औसत प्रदर्शन के बीच, उम्मीद थी कि वरुण और जाह्नवी की यह जोड़ी कोई बड़ा कमाल करेगी, लेकिन बॉक्स ऑफिस के आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे से श्रद्धा आर्या तक, करवा चौथ के रंग में डूबी टीवी एक्ट्रेस
कमजोर प्रदर्शन के बावजूद, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी‘ एक खास मुकाम हासिल करने की ओर बढ़ रही है। यह फिल्म 2025 की चौथी सबसे बड़ी रोमांटिक बॉलीवुड फिल्म बनने की कगार पर है। मौजूदा लिस्ट में यह पांचवें स्थान पर है।
वरुण-जाह्नवी की यह फिल्म, जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘परम सुंदरी‘ (54.85 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ते ही, 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रोमांटिक बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच जाएगी। हालांकि, इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए SSKTK को अभी 16 करोड़ रुपये और कमाने की जरूरत है। यह देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे वीकेंड में फिल्म अपनी कमाई की रफ्तार बढ़ाकर यह आंकड़ा छू पाती है या नहीं।