
मुंबई: सामंथा रुथ प्रभु, तमन्ना भाटिया, श्रुति हासन, काजल अग्रवाल जैसी साउथ एक्ट्रेसेस बॉलीवुड में खूब धूम मचा रही है। अब शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली कुमार की अगली फिल्म से एक और साउथ एक्ट्रेस की बॉलीवुड में एंट्री होने जा रही है। खबर है कीर्ति सुरेश वरुण धवन के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करेंगी।
बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने मुंबई में शुरू होगी और नवंबर तक इसे पूरा करने की प्लानिंग है। बीते दिनों रिपोर्ट में दावा किया गया था कि वरुण धवन की ये फिल्म साउथ स्टार थलापति विजय की हिट फिल्म ‘थेरी’ का हिंदी रीमेक है। फिल्म ‘थेरी’ का डायरेक्शन एटली कुमार ने किया था। अब देखने वाली बात होगी कि वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की इस फिल्म का नाम क्या होता है और इसकी कहानी क्या होती है?






