पॉडकास्ट में आने के लिए कितना चार्ज करते हैं एक्टर्स, सूरज पंचोली ने किया बड़ा खुलासा
मुंबई: सूरज पंचोली इस समय अपनी फिल्म केसरी वीर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी डिजास्टर साबित हुई है, लेकिन सूरज पंचोली बॉलीवुड एक्टर्स की पोल खोलते हुए नजर आए हैं। एक पॉडकास्ट में उन्होंने बताया है कि पॉडकास्ट में शामिल होने के लिए बॉलीवुड एक्टर्स बड़ी फीस वसूलते हैं।
एंटरटेनमेंट की दुनिया में पहले सेलिब्रिटीज के इंटरव्यू टीवी, अखबार, रेडियो पर मनोरंजन के पत्रकार लिया करते थे। कुछ स्वतंत्र पत्रकार एक्टर्स के साक्षात्कार लिया करते थे, लेकिन डिजिटल युग में कंटेंट को बड़ी आजादी मिली है, पॉडकास्ट इस समय एंटरटेनमेंट की दुनिया का एक अहम हिस्सा बन गया है। पॉडकास्ट में इंटरव्यू लेने वाला शख्स जरूरी नहीं है कि पत्रकार हो, वह कोई नामचीन हस्ती हो सकता है या कोई युट्यूबर, लेकिन सूरज पंचोली ने पॉडकास्ट को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि पॉडकास्ट में हिस्सा लेने के लिए एक्टर्स चार्ज करते हैं।
ये भी पढ़ें- माफी नहीं मांगेंगे कमल हासन, तमिल-कन्नड़ विवाद पर एक्टर ने दी सफाई
हिंदी रश के साथ बातचीत के दौरान सूरज पंचोली ने कहा, मैंने सुना है कुछ एक्टर्स हैं जो पॉडकास्ट में आने के लिए 30 लाख रुपए चार्ज करते हैं। क्या यह सच है? सूरज पंचोली ने कहा कि वह यह इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि वह इस पॉडकास्ट में फ्री में आए हैं। इसके बाद सूरज पंचोली ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मुझे 30 लाख नहीं तो कम से कम 30 हजार ही दे देना।
इसके बाद पॉडकास्टर ने बताया कि अब चीज ठीक इसके उलट हो गई है, तो सूरज ने कहा हां मैंने भी सुना है, जिनकी अच्छी व्यूवरशिप होती है एक्टर्स उनके पॉडकास्ट में जाने के लिए खुद खर्च करने को तैयार होते हैं। सूरज ने कहा कि वह नाम नहीं लेंगे लेकिन उनके पास भी ऐसे ऑफर आए थे।