सोनू सूद ने की दिवंगत एक्टर फिश वेंकट के परिवार की मदद
Sonu Sood helped Fish Venkat family: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद अपनी दरियादिली और सामाजिक कार्यों के लिए लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। एक बार फिर सोनू सूद ने अपनी इंसानियत का परिचय देते हुए दिवंगत तेलुगु अभिनेता फिश वेंकट के परिवार की मदद की है। 53 वर्षीय वेंकट का हाल ही में 18 जुलाई को हैदराबाद में किडनी की बीमारी के कारण निधन हो गया। वह लंबे समय से डायलिसिस पर थे और उनके परिवार को उनके किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 50 लाख रुपये की आवश्यकता थी।
दुर्भाग्यवश, इलाज के लिए जरूरी राशि जुटाने से पहले ही वेंकट ने दम तोड़ दिया। जैसे ही सोनू सूद को इस दुखद समाचार की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत उनके परिवार को सहायता के रूप में डेढ़ लाख रुपये की आर्थिक मदद दी। सोनू सूद ने वेंकट की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों से बात कर उन्हें आश्वासन दिया कि वह आगे भी उनके साथ खड़े रहेंगे।
सोनू सूद की टीम के मुताबिक, शुरुआत में उन्हें लगा कि वेंकट अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं और इलाज जारी है, लेकिन जब उन्हें निधन की खबर मिली, तो उन्हें गहरा सदमा पहुंचा। इस दौरान उन्होंने सीधे परिवार से संपर्क साधा और हर संभव सहायता देने का वादा किया। वेंकट की पत्नी ने सोनू से बात करने के बाद भावुक होकर कहा कि उनके दिवंगत पति सोनू सूद को बेहद पसंद करते थे और हमेशा उनकी तारीफ किया करते थे। ऐसे वक्त में सोनू सूद का साथ मिलना उनके लिए मानसिक राहत का काम कर गया।
ये भी पढ़ें- तुलसी फिर लौटेंगी टीवी पर, स्मृति ईरानी बोलीं- यह शो महिलाओं की आवाज बना
इससे पहले ऐसी भी खबरें आई थीं कि अभिनेता प्रभास ने वेंकट के इलाज के लिए 50 लाख रुपये की सहायता की पेशकश की थी, लेकिन बाद में वेंकट के परिवार ने साफ किया कि उन्हें कोई रकम नहीं मिली। एक फर्जी कॉल के ज़रिए उन्हें भ्रमित किया गया था। फिश वेंकट ‘गब्बर सिंह’, ‘शिवम’, ‘कैदी नंबर 150’ जैसी कई तेलुगु फिल्मों में अपनी कॉमिक टाइमिंग और सपोर्टिंग रोल्स के लिए जाने जाते थे। फिश वेंकट का असमय निधन साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है।