सोनू सूद (सोर्स: सोशल मीडिया)
Sonu Sood Birthday: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई सितारे आते हैं और छा जाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे कलाकार भी होते हैं जो पर्दे पर ही नहीं, असल जिंदगी में भी हीरो साबित होते हैं। ऐसा ही नाम है सोनू सूद का। फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने वाले सोनू सूद असल जिंदगी में जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनकर उभरे हैं। 30 जुलाई 1973 को जन्मे सोनू आज 52 साल के हो गए हैं, लेकिन उनका संघर्ष और सेवा भाव उन्हें आज भी लोगों के दिलों में जीवित रखता है।
सोनू का जन्म पंजाब में एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था। उनके पिता कपड़े की दुकान चलाते थे और सीमित आमदनी में परिवार की जिम्मेदारी उठाते थे। सोनू ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई नागपुर से की। छात्र जीवन के दौरान उन्होंने एक कमरे में 12 लड़कों के साथ रहकर कठिनाइयों का सामना किया। पढ़ाई के दौरान उन्हें घर से पैसे मिलते थे, जिन्हें वह बड़ी सावधानी से खर्च करते थे।
सोनू सूद का सपना अभिनेता बनने का था। उन्होंने मॉडलिंग से शुरुआत की और फिर 1996 में सिर्फ 5500 रुपये लेकर सपनों की नगरी मुंबई पहुंचे। मुंबई में रहना, ऑडिशन देना और गुजर-बसर करना आसान नहीं था, लेकिन सोनू ने हार नहीं मानी। 1999 में सोनू ने तमिल फिल्म से डेब्यू किया और फिर धीरे-धीरे साउथ सिनेमा में पहचान बनाई। साल 2002 में फिल्म ‘शहीद-ए-आजम’ से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा।
सोनू सूद ने इसके बाद ‘युवा’, ‘आर राजकुमार’, ‘दबंग’, ‘सिम्बा’ जैसी फिल्मों में दमदार किरदार निभाए। कोरोना महामारी के समय सोनू सूद ने हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने में मदद की। सोनू सूद ने बसों, ट्रेनों और विमानों का इंतजाम कर लोगों को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया। इस नेक काम ने उन्हें ‘नेशनल हीरो’ बना दिया। आज भी वे कई मेडिकल, एजुकेशनल और सामाजिक योजनाओं के जरिए लोगों की मदद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- सलमान खान को किस कर चर्चा में आईं मल्लिका शेरावत, अब बिग बॉस 19 से बनाई दूरी
सोनू सूद की ज्यादात्तर कमाई फिल्मों से ही होती है। लेकिन इसके अलावा एक्टर ब्रांड्स एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करते हैं। सोनू की नेटवर्थ करीब 140 करोड़ रुपए है और वो हर महीने 1 करोड़ से ज्यादा कमाते हैं। उनकी सालाना इनकम 12 करोड़ से भी ज्यादा है। सोनू और उनकी वाइफ सोनाली सूद एक सक्सेसफुल प्रोड्यूसर भी हैं। अपने प्रोजेक्ट्स से सोनाली भी हर साल काफी अच्छी कमाई कर लेती हैं।