फतेह की रिलीज से पहले सोनू सूद के फैंस ने बनाया 390 फीट का कटआउट
मुंबई: सोनू सूद की अपकमिंग फिल्म फतेह 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है। लेकिन उससे पहले ही सोनू सूद के नाम एक नया रिकॉर्ड जुड़ गया है। सोनू सूद को फैंस ने फिल्म के रिलीज होने से पहले ही बड़ा तोहफा दिया है। सोलापुर के 500 स्टूडेंट्स ने मिलकर उनके लिए 390 फीट का कटआउट तैयार किया है। आपको बता दें कि इससे पहले रामचरण की फिल्म रिलीज से पहले 256 फीट का कटआउट बनाया गया था। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि कटआउट के मामले में सोनू सूद ने रामचरण को पीछे छोड़ दिया है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सोनू सूद का 390 फीट का कटआउट 500 स्टूडेंट लेकर मैदान में चलते हुए नजर आ रहे हैं। सोनू सूद की हौसला अफजाई के लिए उनके फैंस ने यह कदम उठाया है। सोलापुर के इन छात्रों का कहना यह है कि वह एक्टर के प्रति अपने प्यार को जताना चाह रहे हैं। फिल्म की रिलीज से पहले उनके नाम एक नया रिकॉर्ड बनाना चाह रहे हैं और मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो सामने आया है, यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है और इस वीडियो की लोग तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके खाना क्यों खाते हैं अमिताभ बच्चन, जानिए इससे मिलता है क्या लाभ
सोनू सूद ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को साझा किया है, जिसमें उन्होंने जानकारी दी है, 390 फीट, 500 स्टूडेंट, वन इमोशन, फतेह। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि सोनू सूद के प्रति फैंस के दीवानगी देखने लायक है। सोनू सूद काफी समय फिल्मों से दूर रहे। लेकिन 10 जनवरी को उनकी फिल्म फतेह सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म को उनकी बॉलीवुड में वापसी के तौर पर देखा जा रहा है। सोनू सूद ने कोविड महामारी के दौरान आम जनता की खूब मदद की थी और उसी के बाद वह नेशनल हीरो बनकर सामने आए थे। यही कारण है कि देशभर में सोनू सूद के चाहने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है।