Sonakshi Sinha’s disclosure on ‘Insider v/s Outsider’ controversy, said- ‘Star kids are also out of films…’: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) पिछले दिनों फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ को लेकर चर्चा में बनी हुई थी। अभिनेत्री इस फिल्म में अजय देवगन और संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई दी थी। इस फिल्म को दर्शकों से मिलाजुला प्रतिसाद मिला था। इस बीच सोनाक्षी सिन्हा ‘इनसाइडर v/s आउटसाइडर’ मुद्दे पर अपनी राय रखती नजर आई। अदाकारा ने बताया कि ‘स्टार किड्स को भी फिल्मों के आउट किया जाता है। कई बार ऐसा भी होता है जब आउटसाइडर कलाकार फिल्म में कास्ट करने के लिए स्टार किड को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखाया जाता है।‘
अभिनेत्री ने आगे कहा कि ‘इस लिए मुझे लगता है कि इनसाइडर और आउटसाइडर पर बहस करना बेकार है। कई बार लोग इस बारे में नहीं सोचते कि स्टार किड्स को अगर कोई मेकर्स फिल्म से बाहर कर देता है तो वह इसका जिक्र कहीं नहीं करता। लेकिन अगर आउटसाइडर फिल्मों से बाहर होते है तो बवाल मच जाता है।‘
सोनाक्षी सिन्हा बताया कि ‘अगर आपको अपने जीवन में आगे बढ़ना है तो कड़ी मेहनत करें। आप जितने भी प्रोजेक्ट साइन करते हो उसे अपना पहला प्रोजेक्ट मानकर मेहनत से काम करें। मुझे लगातार है कि आप अपनी मेहनत ने आगे बढ़ सकते है। हमेशा कोशिश करते रहे, हार कभी नहीं माने।‘ मालूम हो कि सोनाक्षी सिन्हा बहुत जल्द एक म्यूजिक वीडियो ‘मिल माहिया’ में नजर आने वाली है। मेकर्स ने हाल ही में इसका एक टीजर वीडियो रिलीज किया था, जोकि काफी पसंद किया जाता है।