सोनाक्षी सिन्हा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं और इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म ‘निकिता रॉय’ को लेकर खूब चर्चा बटोर रही हैं। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है, और इसी सिलसिले में सोनाक्षी जोर-शोर से फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं।
हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान सोनाक्षी मुंबई में स्पॉट की गईं, जहां वह एक हटके लुक में नजर आईं। उन्होंने इस मौके पर ग्रे कलर का ओवरसाइज ब्लेजर पहना था, जिसके नीचे व्हाइट शर्ट और मैचिंग स्कर्ट कैरी की थी। अपने इस लुक को उन्होंने मैसी बन हेयरस्टाइल और लाइट मेकअप के साथ पूरा किया।
सोनाक्षी सिन्हा का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इवेंट में पहुंचते ही सोनाक्षी ने मीडिया को कई पोज दिए। उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। हालांकि, जहां कुछ फैंस ने उनके लुक की तारीफ की, वहीं कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
एक यूजर ने कमेंट किया, “खुले कपड़े पहनकर मोटापा छुपाना कोई सोनाक्षी से सीखे।” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “ये क्या पहन रखा है? बिलकुल भी अच्छा नहीं लग रहा।” किसी ने यह तक पूछ लिया, “इतने गर्म मौसम में इन्हें गर्मी नहीं लगती क्या?”
हालांकि सोनाक्षी ने हमेशा की तरह ट्रोल्स को नजरअंदाज किया और इवेंट में पूरे कॉन्फिडेंस के साथ शामिल रहीं।
ये भी पढ़ें- कचरे से उठाकर इस बच्ची को मिथुन चक्रवर्ती ने बनाया स्टार, अब विदेशी लड़के को कर रही डेट
एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म
अगर बात करें फिल्म ‘निकिता रॉय’ की तो यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सोनाक्षी एक अलग और दमदार किरदार में नजर आने वाली हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म को सोनाक्षी के भाई कुश सिन्हा ने डायरेक्ट किया है। इससे पहले वह ‘काकुड़ा’ में नजर आ चुकी हैं, जहां उनकी परफॉर्मेंस को सराहा गया था।
सोनाक्षी के फैंस अब उन्हें इस नए किरदार में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। ट्रेलर के आधार पर कहा जा सकता है कि यह फिल्म एक सस्पेंस से भरपूर अनुभव देने वाली है। अब देखना ये है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखा पाती है।