बाबू भैया की मुरीद हैं सोनाक्षी, परेश रावल के बिना हेरा फेरी 3 की कल्पना भी मुश्किल
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने हेरा फेरी 3 फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बतौर दर्शक उन्होंने बताया कि परेश रावल के बिना वह हेरा फेरी 3 फिल्म की कल्पना भी नहीं कर सकती हैं। हेरा फेरी 3 फिल्म से परेश रावल ने खुद को अलग कर लिया, उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक उन्हें वापस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए मना रहे हैं। हालांकि परेश रावल की तरफ से अब तक ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि वह हेरा फेरी 3 फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं।
सोनाक्षी सिन्हा इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म निकिता रॉय को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में वह परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नय्यर के साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने परेश रावल और फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर बात की। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि एक दर्शक के तौर पर मेरे लिए परेश रावल के बिना हेरा फेरी 3 फिल्म की कल्पना करना भी मुश्किल है।
ये भी पढ़ें- शहनाज गिल के नक्शेकदम पर हिमांशी खुराना, नए लुक पर हो रही ट्रोल
हेरा फेरी 3 फिल्म को लेकर दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, जैसे ही फिल्म का औपचारिक ऐलान किया गया, मुहूर्त शूट से तस्वीर सामने आई, उसके बाद अचानक से परेश रावल ने फिल्म से खुद को अलग कर लिया। इसके बाद अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने परेश रावल को लीगल नोटिस भेजा क्योंकि वही फिल्म का निर्माण कर रही है और अब दोनों के बीच कानूनी विवाद चल रहा है। इसी बीच परेश रावल के फैंस लगातार इस कोशिश में लगे हैं कि परेश रावल हेरा फेरी 3 फिल्म में काम करने के लिए राजी हो जाएं, लेकिन अब तक परेश रावल की तरफ से ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि वह फिल्म करेंगे।