सन ऑफ सरदार 2 फीस: अजय देवगन ने नहीं लिया एक भी पैसा फिर भी होंगे मालामाल
Son Of Sardaar 2 Star Cast Fees: अजय देवगन की बहुचर्चित फिल्म सन ऑफ सरदार 2 अगस्त की 1 तारीख को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म रिलीज होने से पहले कलाकारों को मिली फीस पर तेजी से चर्चा हो रही है। खबर के मुताबिक मृणाल ठाकुर को 2 करोड़ रुपए की फीस दी गई है, तो वहीं चंकी पांडे ने एक करोड़ रुपए फीस के तौर पर वसूल की है। रवि किशन, संजय मिश्रा और शरत सक्सेना को मिली फीस भी सुर्खियों में बनी हुई है। अजय देवगन ने फिल्म के लिए फीस नहीं ली है, वह प्रॉफिट में शेयर लेने वाले हैं, क्योंकि यह फिल्म उनके ही प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी है।
अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2, जुलाई की 25 को ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन सैयारा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया, ऐसे में फिल्म मेकर्स ने सन ऑफ सरदार 2 फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया। अब यह फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। लेकिन उससे पहले ही कलाकारों को मिली फीस को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
ये भी पढ़ें- करिश्मा कपूर ने पूर्व पति संजय की मौत के बाद प्रॉपर्टी से मांगा बच्चों का हिस्सा
सन ऑफ सरदार 2 फिल्म की अगर बात करें तो इस फिल्म को जियो स्टूडियो और टी-सीरीज के साथ मिलकर पैनारोमा स्टूडियो ने बनाया है। फिल्म का बजट 100 करोड़ का है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितने का कारोबार करेगी या इसका प्रदर्शन कैसा होगा यह आने वाले वक्त में पता चलेगा, लेकिन फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है।
अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में मृणाल ठाकुर लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आ रही हैं। खबर के मुताबिक उन्हें दो करोड़ रुपए की फीस मिली है। चंकी पांडे को फीस के तौर पर एक करोड़ का भुगतान किया गया है। वहीं रवि किशन को फिल्म के लिए 50 लाख रुपए मिले हैं। संजय मिश्रा को 20 लाख रुपए फीस के तौर पर मिले हैं। अश्विनी कलसेकर को फीस के तौर पर 10 लाख रुपए मिले हैं। वहीं शरत सक्सेना फिल्म में नजर आने वाले हैं, उन्हें 30 लाख रुपए की फीस मिली है। दीपिका डोबरियाल को 40 लाख रुपए फीस के तौर पर दिए गए हैं।
फिल्म में कुबरा सैत और रोशनी वालिया भी नजर आएंगी, इन दोनों को कितनी फीस मिली है इसके बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। फिल्म में दिलचस्प बात यह है कि संजय दत्त जिस भूमिका में नजर आने वाले थे उसमें रवि किशन नजर आ रहे हैं, तो वहीं सोनाक्षी सिन्हा इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस थीं जिन्हें मृणाल ठाकुर ने रिप्लेस किया।