सोहेल खान (फोटो- सोशल मीडिया)
Sohail Khan Childhood Story: खान परिवार के सबसे छोटे बेटे सोहेल खान आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। सलीम खान के बेटे, सुपरस्टार सलमान खान और अरबाज खान के छोटे भाई सोहेल खान ने बॉलीवुड में एक अभिनेता, निर्देशक और निर्माता के तौर पर अपनी पहचान बनाने की कोशिश की। भले ही उनका करियर बड़े भाइयों जैसा चमकदार न रहा हो, लेकिन सोहेल हमेशा अपने काम और परिवार के साथ जुड़े रहने के लिए जाने जाते हैं।
सोहेल खान और सलमान खान के बीच रिश्ता बेहद करीबी और दोस्ताना रहा है, लेकिन एक बार ऐसा भी हुआ जब सलमान उनसे नाराज हो गए थे। इस किस्से का खुलासा खुद सलमान खान ने एक इंटरव्यू में किया था। सलमान के मुताबिक, बचपन में तीनों भाई एक साथ ‘टार्जन’ फिल्म देख रहे थे और खेल-खेल में पत्थर फेंकने का एक गेम चल रहा था।
उसी दौरान गलती से सलमान के हाथ से फेंका गया पत्थर सीधे छोटे सोहेल को लग गया। सोहेल कूड़ेदान के पीछे गिर गए और कुछ ही पलों में रोते हुए बाहर आए, उनके शरीर से खून बह रहा था। यह देखकर सलमान और अरबाज घबरा गए और वहां से भाग खड़े हुए। यह घटना परिवार में आज भी मजेदार लेकिन भावुक याद के तौर पर याद की जाती है।
करियर की बात करें तो सोहेल खान ने फिल्म इंडस्ट्री में बतौर निर्देशक कदम रखा। साल 1997 में उन्होंने सलमान खान और संजय कपूर को लेकर फिल्म ‘औजार’ का निर्देशन किया। इसके बाद 1998 में आई ‘प्यार किया तो डरना क्या’ में उन्होंने निर्देशक, निर्माता और सह-लेखक के रूप में काम किया। इस फिल्म में सलमान, अरबाज और काजोल नजर आए थे और यह फिल्म हिट साबित हुई।
साल 2002 में सोहेल ने बतौर अभिनेता फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से डेब्यू किया, जिसमें वे समीरा रेड्डी के साथ दिखे। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। इसके बाद उनकी कई फिल्में फ्लॉप रहीं, जिससे उन्होंने कुछ समय के लिए फिल्मों से दूरी बना ली। सोहेल खान 2008 में ‘जाने तू… या जाने ना’ में सहायक भूमिका में नजर आए, जो ब्लॉकबस्टर रही, लेकिन इसका सीधा फायदा उनके करियर को नहीं मिला।