सोहा अली खान और कुणाल खेमू (सोर्स - सोशल मीडिया)
Soha Ali Khan Kunal Khemu Anniversary: बॉलीवुड कपल सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने रविवार को अपनी शादी की 11वीं सालगिरह मनाई। इस खास मौके पर सोहा अली खान ने सोशल मीडिया पर अपने पति कुणाल के लिए एक बेहद भावुक और प्यार भरा पोस्ट शेयर किया, जिसने फैंस का दिल जीत लिया। सोहा का यह इजहार सिर्फ एक एनिवर्सरी पोस्ट नहीं, बल्कि उनके रिश्ते की गहराई और भरोसे की खूबसूरत झलक भी था।
सोहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कुणाल खेमू के बीते कई सालों के यादगार पल शामिल थे। वीडियो में कुणाल कभी हंसते-मुस्कुराते, कभी मस्ती करते और कभी बेहद सादे, शांत अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को और खास बनाने के लिए सोहा ने बैकग्राउंड में 1977 की फिल्म ‘हम किसी से कम नहीं’ का मशहूर गाना ‘ये लड़का हाय अल्लाह कैसा है दीवाना’ इस्तेमाल किया, जो वीडियो के मूड पर बिल्कुल फिट बैठता है।
वीडियो के साथ लिखे कैप्शन में सोहा ने अपने दिल की बात बेहद खूबसूरती से कही। उन्होंने लिखा कि मुझे हमेशा से पता था कि कुणाल सबसे अलग हैं। 11 साल पहले हमने साथ जिंदगी बिताने का फैसला किया था और आज भी मुझे लगता है कि यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा फैसला था। हमारा रिश्ता वक्त के साथ और भी मजबूत हुआ है। हैप्पी एनिवर्सरी, मेरे कुणाल। सोहा के इस मैसेज ने साफ कर दिया कि उनके रिश्ते में आज भी वही ताजगी और प्यार बरकरार है।
अगर सोहा और कुणाल की लव स्टोरी की बात करें, तो इसकी शुरुआत साल 2009 में फिल्म ‘ढूंढते रह जाओगे’ के सेट से हुई थी। उस समय दोनों अपने-अपने करियर पर फोकस कर रहे थे और धीरे-धीरे एक-दूसरे को समझने का वक्त लिया। इसके बाद फिल्म ‘निन्यानवे’ की शूटिंग के दौरान दोनों की दोस्ती और गहरी हुई, जो आगे चलकर प्यार में बदल गई।
ये भी पढ़ें- मां ने किया था मना, फिर भी धूप में नाचीं बसंती, जानें ‘जब तक है जान’ का अनसुना किस्सा
काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने और समझने के बाद, सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने शादी का फैसला लिया। 25 जनवरी 2015 को मुंबई में दोनों ने बेहद सादगी के साथ शादी रचाई, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए। शादी के दो साल बाद, 2017 में, इस कपल ने अपनी बेटी इनाया नौमी खेमू का स्वागत किया, जो आज उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी है।