
स्मृति मंधाना ने डिलीट किए पोस्ट, पलाश की ‘चीटिंग चैट’ वायरल
Smriti Mandhana and Palash Muchhal Controversy: इंडियन महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोज़र पलाश मुच्छल की शादी पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है। इस जोड़े की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी, जिसकी हल्दी और संगीत सेरेमनी भी हो चुकी थी। लेकिन शादी से ठीक एक दिन पहले स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने के कारण इसे पोस्टपोन कर दिया गया। हालांकि असल हलचल तब मची, जब स्मृति ने अचानक अपनी शादी से जुड़े सभी पोस्ट इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिए।
स्मृति मंधाना ने न सिर्फ अपनी हल्दी, संगीत और सगाई की तस्वीरें हटाईं, बल्कि उनके प्रपोज़ल वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर मौजूद नहीं हैं। इस एक कदम ने फैंस को चौंका दिया और कई तरह की अटकलों को जन्म दिया। शादी टलने के तुरंत बाद पोस्ट डिलीट होने से लोगों को शक हुआ कि क्या कपल के बीच कुछ गड़बड़ चल रही है।
Someone on Insta posted ss of Palash DMing her.
byu/itneverhelps inBollyBlindsNGossip
इसी बीच विवाद तब और गहरा गया, जब एक इंस्टाग्राम यूज़र मैरी डी कोस्टा ने पलाश मुच्छल के साथ अपनी चैट के कथित स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किए। हालांकि बाद में उस अकाउंट को डीएक्टिवेट कर दिया गया, लेकिन चैट अब भी इंटरनेट पर वायरल हैं। स्क्रीनशॉट में मई 2025 के मैसेज दिखाई दे रहे हैं, जिनमें कथित तौर पर पलाश मैरी को स्विमिंग के लिए बुलाते नजर आते हैं।
जब मैरी उनसे रिलेशनशिप और प्यार को लेकर सीधा सवाल करती हैं, पलाश जवाब देने से बचते दिखते हैं और मिलने की जिद करते रहते हैं। इन बातचीत से सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई कि क्या पलाश मंधाना को धोखा दे रहे थे। पलाश मुच्छल की बहन पलक मुच्छल ने एक पोस्ट साझा कर यह जानकारी दी कि स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत खराब होने की वजह से शादी पोस्टपोन की गई है। उन्होंने लोगों से इस संवेदनशील समय में दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की। हालांकि, अब तक न स्मृति और न ही पलाश ने इन वायरल हो रही चैट्स पर कोई बयान दिया है।






