सितारे जमीन पर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। 20 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने न केवल दर्शकों का दिल जीता बल्कि ‘हाउसफुल 5’ और धनुष की ‘कुबेरा’ जैसी बड़ी फिल्मों के सामने भी मजबूती से टिककर खुद को साबित किया।
फिल्म की पहले हफ्ते की कमाई 88.49 करोड़ रुपये रही थी, जिसने इसे ओपनिंग वीक में ही एक ब्लॉकबस्टर की कैटेगरी में ला खड़ा किया। इसके बाद दूसरे वीकेंड में फिल्म ने 33.98 करोड़ रुपये की कमाई की और अब तक कुल 11 दिनों में फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 124.39 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
सैक्निल्क के मुताबिक, 11वें दिन शाम 6:05 बजे तक फिल्म ने 1.74 करोड़ रुपये की कमाई की, हालांकि यह आंकड़ा अंतिम नहीं है और इसमें बदलाव संभव है।
90 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘सितारे ज़मीन पर’ अब तक अपनी लागत से कहीं अधिक मुनाफा कमा चुकी है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने 10 दिनों में 198 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था, और अब ताजा आंकड़ों के मुताबिक यह फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है।
इस साल रिलीज हुई फिल्मों की लिस्ट में यह फिल्म अब तक की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। आमिर खान की यह फिल्म अब तक ‘सिकंदर’ और ‘स्काई फोर्स’ को पछाड़ चुकी है।
ये भी पढ़ें- शेफाली से पहले पारस छाबड़ा ने इस एक्ट्रेस के तलाक की थी भविष्यवाणी! फिर हुआ ऐसा
फिल्म के सामने अब अगला टारगेट अजय देवगन की ‘रेड 2’ है, जिसने 173.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यानी अब आमिर खान की फिल्म को सिर्फ करीब 49 करोड़ रुपये की जरूरत है ‘रेड 2’ को पछाड़ने के लिए और साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बनने के लिए।
इस साल की टॉप फिल्मों में छावा (601.54 करोड़) पहले नंबर पर है, उसके बाद ‘हाउसफुल 5’ दूसरे स्थान पर है, जिसने लगभग 200 करोड़ की कमाई कर ली है। ‘सितारे ज़मीन पर’ अब तीसरे स्थान की ओर तेजी से बढ़ रही है। फिलहाल कंटेंट और इमोशन के दम पर आमिर की ये फिल्म दर्शकों से भरपूर प्यार बटोर रही है और आने वाले दिनों में इसके और ऊंचे आंकड़े छूने की पूरी उम्मीद है।