मुंबई: ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ एक साथ रिलीज हुई। बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्मों के बेहतरीन प्रदर्शन का दावा किया जा रहा है, लेकिन फिल्म ट्रेड का इशारा कुछ और ही है। दोनों फिल्म आमने-सामने होने की वजह से फिल्म ट्रेड को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। ट्रेड पत्रिका ‘फिल्म इनफॉरमेशन’ में शनिवार को दोनों फिल्मों के टकराने की वजह से हुए नुकसान का आंकड़ा बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों फिल्म के टकराने की वजह से करीब 80 से 90 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है और आने वाले वक्त में यह नुकसान 100 करोड़ तक पहुंच सकता है। फिल्म इनफॉरमेशन पत्रिका की रिपोर्ट ने सिंघम अगेन पर फ्लॉप फिल्म का ठप्पा लगा दिया है।
‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ दोनों को ही रिलीज हुए 10 दिन से ज्यादा का वक्त हो गया है। दोनों ही फिल्मों ने 200 करोड़ के आंकड़े को छूने में कामयाबी हासिल कर ली है। लेकिन फिल्म ट्रेड को दोनों के टकराने की वजह से करीब 80 से 90 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। फिल्में जितनी कमाई हो सकती थी उतनी हुई नहीं है और आने वाले वक्त में यह नुकसान और भी बड़ा होने वाला है।
ये भी पढ़ें- शादी के लिए कैसे राजी हुई शिल्पा शेट्टी, अनिल कपूर के जवाब पर नहीं…
अजय देवगन की फिल्म प्रदर्शन के क्षेत्र में है। खुद अजय देवगन ने भी यह बात स्वीकार की है कि दो फिल्मों के आमने-सामने होने की वजह से फिल्म ट्रेड को नुकसान होता है। अजय देवगन खुद भी कई सिनेमा घर चलते हैं ऐसे में फिल्म ट्रेड के नुकसान के बारे में वह भली-भांति जानते हैं। लेकिन इसके बावजूद सिंघम अगेन के सफलता की कहानी को भुनाने की कोशिश की जा रही है हालांकि ऐसा अब नजर नहीं आ रहा है क्योंकि फिल्म ट्रेड को और नुकसान बढ़ता जा रहा है।
सिंघम अगेन के बजट की अगर बात करें तो सिंघम अगेन 350 करोड़ रुपए की लागत से बन कर तैयार हुई है। लेकिन रिलीज होने के 10 दिन बाद भी फिल्म 200 करोड़ रुपए के आंकड़े को छू पाने में बहुत अधिक संघर्ष करते हुए नजर आई है। ऐसे में आगे का डेढ़ सौ करोड़ रुपए का आंकड़ा कब पूरा होगा और फिल्म बजट की कमाई वसूलने के बाद असली कमाई की शुरुआत कब करेगी यह आने वाले वक्त में ही पता चलेगा। हालांकि फ़िल्म निर्माता का यह मानना है कि यह फिल्म अपनी लागत म्यूजिक, ओटीटी, सैटेलाइट और ओवरसीज राइट से निकाल ही लेगी। लेकिन फिर भी यह फिल्म सुपरहिट या फिर ब्लॉकबस्टर कहलाने के काबिल नहीं होगी। ऐसे में इस फिल्म पर फ्लॉप होने का ठप्पा लग चुका है।