अदनान सामी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। भारतीय सेना ने मंगलवार रात पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इस जवाबी कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद नामित किया है। इस ऑपरेशन की पूरे देश में सराहना हो रही है। बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। मशहूर सिंगर अदनान सामी भी इनमें से एक हैं।
दरअसल, जाने-माने सिंगर अदनान सामी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हर मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखते हैं। पहलगाम हमले के बाद उन्होंने आतंकियों की निंदा करते हुए गुस्सा जाहिर किया था। अब जब भारत ने एयरस्ट्राइक की है, तो अदनान सामी ने खुशी जताते हुए कई पोस्ट शेयर किए हैं।
अदनान ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “जय हिंद” और इसके साथ तिरंगे वाली इमोजी भी लगाई। इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा था। “सिंदूर से तंदूर तक।” इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर काफी ध्यान खींचा। अदनान ने दो और तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें एक पाकिस्तानी न्यूज एंकर के सिर पर बंदूक तानी हुई दिख रही है। इसके साथ उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा कि “पाकिस्तानी टीवी न्यूज एंकर इस समय: ऑल इज वेल।”
हालांकि, कुछ लोग अदनान सामी की इन पोस्ट्स को लेकर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। लेकिन अदनान इससे पहले भी पाकिस्तान सरकार और वहां की पॉलिसी को लेकर खुलकर बोलते रहे हैं।
इस बीच अगर अदनान सामी की बात करें, तो साल 2001 में पाकिस्तानी पासपोर्ट पर भारत आए थे। 2016 में उन्हें भारतीय नागरिकता मिली थी। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि पाकिस्तान के कई नागरिक भी वहां की सेना से तंग हैं और अपनी नागरिकता बदलना चाहते हैं।
आपको बता दें, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलाम में आतंकियों ने हमला कर दिया था। जिसमें 26 लोगों की जान चली गई। साथ ही उसमें कई नवविवाहित जोड़े शामिल थे, जो अपना हनीमून मनाने के लिए पहलगाम गए हुए थे। वहीं इसके जवाबी कार्रवाई में 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम से ऑपरेशन चलाया गया।