सिल्क स्मिता (फोटो- सोशल मीडिया)
Silk Smitha Birth Anniversary Special Story: साउथ इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस सिल्क स्मिता का जीवन जितना चमकदार था, उतना ही दर्द से भरा भी था। 2 दिसंबर 1960 को आंध्र प्रदेश के एल्लुरू में जन्मी विजयलक्ष्मी वडलापति, जिन्हें दुनिया सिल्क स्मिता के नाम से जानती है, बेहद गरीब परिवार में पली-बढ़ीं। गरीबी के कारण वह स्कूल भी नहीं जा सकीं और कम उम्र में ही घर के चूल्हे-चौके में उनका बचपन बीत गया।
बचपन से ही फिल्मों के प्रति उनका आकर्षण था और वह एक्ट्रेस बनने का सपना देखती थीं। लेकिन जैसे ही वह किशोरी हुईं, परिवार ने उनकी शादी कर दी। यह शादी उनके लिए यातना से कम नहीं थी। ससुराल में लगातार प्रताड़ना झेलते-झेलते एक दिन उन्होंने साहस दिखाया और बिना किसी को बताए घर छोड़ दिया। चेन्नई पहुंचकर उन्होंने नई जिंदगी की शुरुआत की।
शुरुआत में एक मेकअप गर्ल के रूप में काम करते हुए सिल्क फिल्मों के लिए कलाकारों को टचअप करती थीं। धीरे-धीरे उनकी खूबसूरती और स्टाइल लोगों का ध्यान खींचने लगी। उन्हें फिल्मों में आइटम नंबर करने का मौका मिला और यहीं से उनकी किस्मत पलटने लगी। 1979 में मलयालम फिल्म इनाये थेडी से उन्होंने डेब्यू किया। हालांकि, उनकी असली पहचान 1980 की फिल्म वांडीचक्रम से मिली।
फिल्म वांडीचक्रम में स्मिता के किरदार का नाम ‘सिल्क’ था, जिसे उन्होंने बाद में अपना नाम बना लिया। जल्द ही स्थिति यह हो गई कि साउथ के हर फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर की पहली शर्त यही होती कि फिल्म में सिल्क स्मिता का गाना जरूर होना चाहिए। सिर्फ 10 साल के करियर में उन्होंने करीब 360 फिल्मों में काम किया। कमल हासन, रजनीकांत, चिरंजीवी जैसे सुपरस्टार्स के साथ उन्होंने स्क्रीन शेयर की।
ये भी पढ़ें- 100 रुपये महीने की नौकरी करते थे उदित नारायण, फिर एक रेडियो परफॉर्मेंस ने बदल दी किस्मत
लेकिन उनकी जिंदगी में मोड़ तब आया जब उन्हें प्रोड्यूसर बनने की सलाह दी गई। फिल्मों में निवेश करते-करते उन्हें करीब 2 करोड़ का नुकसान हुआ। आर्थिक तंगी, धोखे और अकेलेपन ने उन्हें मानसिक रूप से बेहद कमजोर कर दिया। 23 सितंबर 1996 को 36 साल की उम्र में वह अपने घर में पंखे से लटकी मिलीं। यह मौत अब भी रहस्य है। रिपोर्ट्स आत्महत्या बताती हैं, लेकिन कई सवाल आज भी अनुत्तरित हैं।