श्वेता तिवारी की रियल एक्टिंग ने फैंस को रुला दिया
Shweta Tiwari Real Acting: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपने अभिनय से करोड़ों दिलों में राज करती हैं। लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब उनके अभिनय ने दर्शकों को इस कदर भावुक कर दिया था कि एक फैन ने उनका दुःख असली समझकर उनके घर तक पहुंचने का साहस कर लिया। श्वेता ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में अपने इस अनुभव को शेयर किया।
श्वेता तिवारी ने बताया कि यह बात साल 2001 के आसपास की है, जब वह ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा शर्मा का किरदार निभा रही थीं। यह किरदार इतना लोकप्रिय हो गया था कि हर घर में लोग उन्हें प्रेरणा कहकर ही पुकारते थे। शो में उनके दुखभरे सीन्स देखकर कई दर्शक खुद भी रोने लगते थे। पॉडकास्ट में श्वेता ने बताया कि उस वक्त वह मलाड में रहती थीं।
श्वेता तिवारी ने कहा कि एक दिन सुबह करीब 7:30 बजे सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें फोन किया कि कुछ रिश्तेदार मिलने आए हैं। हैरानी में श्वेता ने उन्हें ऊपर भेजने की इजाजत दे दी। जब दरवाजा खोला तो सामने एक बुजुर्ग महिला थीं, जिनके साथ कुछ और लोग भी थे। उन्होंने आते ही श्वेता को जोर से गले लगा लिया और फूट-फूट कर रोने लगीं।
श्वेता के अनुसार, वो महिला गुजरात के जामनगर से आई थीं। उन्होंने कहा कि मुझसे तुम्हारा दुःख देखा नहीं जाता। हैरानी में श्वेता ने पूछा कि कौन सा दुःख? तब पता चला कि वो ‘कसौटी जिंदगी की’ शो की बड़ी फैन हैं और प्रेरणा के दुखों को असली मानकर भावुक हो गई थीं। श्वेता ने उन्हें समझाया कि ये सब एक्टिंग है, सबकुछ स्क्रिप्टेड होता है। उन्होंने उन फैंस का आदर किया, जो उनके किरदार से इतना जुड़ गए कि उन्हें असल जिंदगी का हिस्सा समझ बैठे।
ये भी पढ़ें- क्या मां बनने वाली हैं परिणीति चोपड़ा, राघव चड्ढा ने कपिल शर्मा शो में दिया हिंट
आज श्वेता तिवारी टीवी की सबसे प्रतिष्ठित एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं। श्वेता तिवारी ने 1999 में ‘कलीरें’ धारावाहिक से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें पहचान ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा शर्मा के किरदार से मिली। ‘कसौटी जिंदगी की’ 2001 से 2008 तक चला और इसमें उनके काम को बहुत सराहा गया। इसके बाद, उन्होंने ‘परवरिश’, ‘बेगूसराय’, और ‘मेरे डैड की दुल्हन’ जैसे कई लोकप्रिय टीवी शोज में काम किया।