श्वेता तिवारी के कारण इस बीजेपी नेता की शादी में आई थी दरार
मुंबई: श्वेता तिवारी ने टेलीविजन इंडस्ट्री में एक अहम मुकाम हासिल किया है। ‘कसौटी जिंदगी की’ से घर-घर में पहचानी जाने वाली श्वेता ने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्मों से की थी, जिसमें उनकी जोड़ी अभिनेता और अब बीजेपी नेता मनोज तिवारी के साथ खूब चर्चित रही। दोनों की पहली फिल्म ‘कब अइबू अंगनवा हमार’ थी, जिसमें श्वेता ने ‘नैना’ का किरदार निभाया था। इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
श्वेता और मनोज की बॉन्डिंग सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि रियलिटी शो बिग बॉस में भी दोनों एक साथ नजर आए। हालांकि, ये साथ मीडिया और निजी ज़िंदगी में हलचल का कारण बना। मनोज तिवारी की पहली पत्नी रानी तिवारी को श्वेता के साथ उनकी नजदीकियां बिल्कुल भी पसंद नहीं थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो रानी तिवारी को शक था कि मनोज और श्वेता के बीच सिर्फ दोस्ती से कुछ ज्यादा चल रहा है।
मनोज तिवारी ने खुद बिग बॉस के एक एपिसोड में अपनी निजी जिंदगी को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि श्वेता को लेकर उनकी पत्नी रानी तिवारी उन पर लगातार शक करती थीं, जिसकी वजह से दोनों के बीच तनाव बढ़ा। इन अफवाहों और घरेलू कलह का अंत 2012 में हुआ जब मनोज और रानी का तलाक हो गया। हालांकि मनोज और श्वेता दोनों ने हमेशा कहा कि उनके बीच सिर्फ दोस्ती है, लेकिन उस समय अफवाहों का बाजार गर्म रहा।
ये भी पढ़ें- लता मंगेशकर ने दी थी नितिन मुकेश के करियर को उड़ान, मिला था ये खास अवॉर्ड
श्वेता तिवारी की निजी जिंदगी भी विवादों से खाली नहीं रही। उन्होंने दो शादियां कीं, दोनों असफल रहीं। अब वह अपने दोनों बच्चों की अकेले परवरिश कर रही हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो श्वेता तिवारी अगली बार रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया था, जो दिवाली 2025 पर रिलीज हुई थी। इसके अलावा वह कई टीवी शो और डिजिटल प्रोजेक्ट्स का हिस्सा भी रही हैं।