सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Sushant Singh Rajput Sister Post On Rakhi: आज यानी 9 अगस्त को देशभर में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। इस खास अवसर पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई को याद करते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो शेयर किया, जिसमें सुशांत और उनकी बहनों के साथ बिताए गए अनमोल पलों की झलकियां देखने को मिलीं। इस वीडियो में उनकी शादी के वक्त के पल भी शामिल हैं, जहां सुशांत उनके साथ खड़े नजर आते हैं।
दरअसल, वीडियो में एक इंटरव्यू क्लिप भी है, जिसमें श्वेता कहती हैं, “हम दोनों की प्रोग्रामिंग एक जैसी थी… खाना साथ, खेलना साथ, सोना साथ… सब कुछ साथ में। वह बहुत हैप्पी टाइप का इंसान था।” इन पलों को याद करते हुए श्वेता ने अपने दिल की बात कैप्शन में बयां की।
उन्होंने लिखा, “कभी-कभी लगता है जैसे तुम गए ही नहीं, बस पर्दे के पीछे खामोशी से देख रहे हो। अगले ही पल दर्द होने लगता है… क्या मैं तुम्हें फिर कभी नहीं देख पाऊंगी? तुम्हारी हंसी सिर्फ एक गूंज बनकर रह जाएगी? तुम्हारी आवाज धुंधली याद में खो जाएगी?”
आगे उन्होंने लिखा, “तुम्हें खोने का दर्द इतना गहरा है कि शब्द इसके आगे छोटे पड़ जाते हैं। यह दर्द मेरे भीतर चुपचाप रहता है, इतना पवित्र कि जोर से कहा नहीं जा सकता और हर गुजरते दिन के साथ यह और गहरा होता जाता है। यह बताता है कि यह भौतिक संसार कितना नाजुक है और असली शरण सिर्फ ईश्वर के पास है।”
अपने नोट के अंत में श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा, “मुझे पता है कि हम फिर मिलेंगे, भाई… उस जगह जहां समय और कहानियां नहीं होंगी, जहां आत्माएं एक-दूसरे को सिर्फ प्रेम की भाषा से पहचानेंगी। तब तक मैं अपने दिल में तुम्हारी कलाई पर राखी बांध रही हूं और दुआ करती हूं कि तुम जहां भी हो, खुशियों, शांति और रोशनी से घिरे रहो। अलविदा, जब तक हम फिर से न मिलें।”
ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर फ्लॉप हुई थीं ये फिल्में, खाली रहे सिनेमाघर, करोड़ों का हुआ था नुकसान
गौर करने वाली बात है कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे। शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला बताया गया था, लेकिन परिवार ने हत्या की आशंका जताते हुए CBI जांच की मांग की थी। हाल ही में CBI ने अंतिम क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करते हुए मौत का कारण आत्महत्या बताया और यह भी कहा कि उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का कोई सबूत नहीं मिला। इस रिपोर्ट के साथ लगभग 4 साल 6 महीने बाद यह केस आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया गया।