Shilpa Shetty’s husband Raj Kundra disclosure about the ex-wife, said ‘Kavita had an affair with my brother-in-law’: बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ी में शुमार शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) सोशल मीडिया पर क्कफी एक्टिव रहते हैं। इन दिनों में पोस्ट किए हुए वीडियो और तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आते हैं। इसके अलावा शिल्पा के पति राज कुंद्रा अक्सर अपनी पहली पत्नी कविता के आरोपों के चलते चर्चा का विषय बने रहते है। कविता राज कुंद्रा ने अपने इंटरव्यू में पिछली बार बताया था कि शिल्पा शेट्टी के आने से उनके पति राज उनसे दूर हो गए। हम पति-पत्नी के बीच शिल्पा ने दरार डाली है। कविता के गंभीर आरोप के बाद अब राज कुंद्रा ने बड़ा खुलासा करते हुए चुप्पी तोड़ी हैं।
राज ने अपने एक लंबे इंटरव्यू में कविता पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक्स-वाइफ कविता के अफेयर के बारे में सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि ‘एक्स-वाइफ कविता का अफेयर था जिस कारण उन्होंने तलाक लिया। ETimes को राज ने बताया ‘पिछले काफी समय से कविता के एक पुराने इंटरव्यू के कारण शिल्पा पर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। इस कारण अब मुझे सामने आ कर बोलना पड़ रहा है। मुझे पता है इसके बाद मैं खुद को हल्का महसूस कर पाऊंगा। मेरी मां ने मेरी एक्स वाइफ कविता को, मेरी बहन के पति वंश के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा था। एक बार नहीं बल्कि कई बार इन दोनों को रंगे हाथों पकड़ा था। मैं सिर्फ इस कारण चुप था क्योंकि इससे दो परिवार टूट जाते। कविता ने ये सब कुछ करते हुए जरा भी नहीं सोचा।‘
अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए राज ने बोला ‘तलाक से बाद से मैंने कभी कविता से बात नहीं की और ना करना चाहता हूं। मैंने अपनी बेटी से मिलने की काफी कोशिश की लेकिन कविता और उनके परिवार ने मुझे मिलने नहीं दिया। मैंने केवल अपनी बेटी को 40 दिन देखा है। शिल्पा से शादी होने के बाद मैं इंडिया शिफ्ट हो गया। कविता नहीं चाहती कि मैं मेरी बेटी से मिलूं। जब हम दोनों का तलाक हुआ तब कोर्ट ने भी कविता के पक्ष में फैसला सुनाया था।‘
राज कुंद्रा ने आगे कहा ‘मुझे पता है इस इंटरव्यू से शिल्पा नाराज होगी लेकिन मैं जानता हूं कि सच को कभी न कभी सामने आना ही था।‘