शिल्पा शेट्टी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Shilpa Shetty And Raj Kundra Fraud Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर कानूनी मुश्किलों में फंस गए हैं। इस बार एक बिजनेसमैन ने दोनों पर 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट से शिल्पा को कोई राहत नहीं मिली है। दरअसल, एक्ट्रेस को 25 से 29 अक्टूबर तक कोलंबो में होने वाले यूट्यूब इवेंट में शामिल होना था, लेकिन कोर्ट ने उन्हें यात्रा की अनुमति देने से मना कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने पहले ही शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया हुआ है। इस वजह से दोनों बिना जांच एजेंसी या कोर्ट की इजाजत के देश से बाहर नहीं जा सकते। सुनवाई के दौरान जब शिल्पा के वकील ने कहा कि उन्हें यूट्यूब इवेंट के लिए कोलंबो जाना है, तो कोर्ट ने पूछा कि “क्या उनके पास कोई आधिकारिक इनविटेशन है?”
वकील ने जवाब दिया कि अभी तक सिर्फ फोन पर बातचीत हुई है, आधिकारिक इनविटेशन तभी मिलेगा जब यात्रा की इजाजत मिलेगी। इस पर कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा “पहले 60 करोड़ का मामला सुलझाइए, फिर इस पर विचार करेंगे।”
इस केस की अगली सुनवाई 14 अक्टूबर को रखी गई है। इससे पहले EOW ने राज कुंद्रा से करीब 5 घंटे तक पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद राज कुंद्रा ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि वे जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं और 2016 में कंपनी के लिक्विडेशन के बाद भी सभी जरूरी दस्तावेज अधिकारियों को सौंप चुके हैं।
ये पढ़ें- ‘सीता को खुद घर छोड़कर आएगा रावण’, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के दमदार डायलॉग्स ने मचाया धमाल
बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने शिकायत दर्ज कराई है कि 2015 से 2023 के बीच उन्होंने शिल्पा शेट्टी और राज की कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड में 60.48 करोड़ रुपये का निवेश किया था। उनका आरोप है कि कंपनी ने कारोबार विस्तार के नाम पर भारी निवेश लिया, लेकिन वादे के मुताबिक रिटर्न नहीं दिया गया। अब इस पूरे मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा (EOW) कर रही है। वहीं, शिल्पा और राज की तरफ से दावा किया जा रहा है कि वे निर्दोष हैं और सभी कानूनी प्रक्रियाओं में पूरा सहयोग कर रहे हैं।