शहबाज बदेशा और शहनाज गिल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Shehbaz Badesha Shooting Set: ‘बिग बॉस’ हमेशा से ही कंटेस्टेंट्स के लिए एक मजबूत लॉन्चपैड साबित हुआ है। शो खत्म होने के बाद कई सितारों की किस्मत चमकी है और अब इसी लिस्ट में शहबाज बदेशा का नाम भी जुड़ता नजर आ रहा है। बिग बॉस के खत्म होने के महज एक महीने बाद ही शहबाज ने अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा कर फैंस को सरप्राइज दे दिया है।
शहबाज बदेशा 19 जनवरी को अपना नया गाना ‘फेम देख’ रिलीज करने जा रहे हैं। गाने का टीजर सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। शहबाज ने इंस्टाग्राम पर म्यूजिक वीडियो की एक झलक शेयर करते हुए फैंस से अपील की कि वे गाना जरूर देखें और अपना सपोर्ट दें।
इस बीच शहबाज बदेशा ने एक दिलचस्प BTS वीडियो भी पोस्ट किया, जिसने फैंस का खूब ध्यान खींचा। वीडियो में शहबाज केजीएफ स्टाइल अवतार में चलते हुए नजर आते हैं, तभी अचानक शूटिंग का सेट गिर जाता है। इस अनएक्सपेक्टेड मोमेंट में शहबाज कुछ पल के लिए चौंक जाते हैं, लेकिन कैमरा यह पूरा सीन कैद कर लेता है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि “सेट गिरा है, हौसला नहीं।” उनकी इस लाइन को फैंस ने खूब पसंद किया।
शहबाज की बहन शहनाज गिल ने भी इस वीडियो पर हंसने वाले इमोजी के साथ मजेदार रिएक्शन दिया। सोशल मीडिया यूजर्स को यह क्लिप काफी एंटरटेनिंग लगी और कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में अपनी हंसी नहीं रोक पाई।
अगर गाने की बात करें, तो ‘फेम देख’ में शहबाज न सिर्फ गाते नजर आएंगे, बल्कि एक्टिंग भी खुद ही कर रहे हैं। म्यूजिक वीडियो की तस्वीरों में वह खून से लथपथ, इंटेंस लुक के साथ दिखाई दे रहे हैं, जो गाने की कहानी को और भी रहस्यमयी बना देती है। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा “इसमें बहुत मेहनत लगी है, जरूर देखें। मिस मत करना! 19 जनवरी।”
ये भी पढ़ें- Sunny Deol Border: ओटीटी पर लौटी सनी देओल की बॉर्डर, सीक्वल से पहले ताजा हुई 90 के दशक की देशभक्ति
टीजर रिलीज होते ही फैंस के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं। किसी ने लिखा “भाई आपको पूरा सपोर्ट है,” तो किसी ने कहा “टीजर कमाल का है, माहौल बना दिया।” कई यूजर्स ने शहबाज के लुक और एक्टिंग की तारीफ करते हुए पूरे गाने का बेसब्री से इंतजार करने की बात कही। फिलहाल, बिग बॉस के बाद शहबाज बदेशा का यह नया म्यूजिक प्रोजेक्ट पहले ही चर्चा में आ चुका है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘फेम देख’ रिलीज के बाद फैंस और दर्शकों से कैसा रिस्पॉन्स हासिल करता है।