शार्क टैंक इंडिया 5 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Shark Tank India Season 5: भारत का सबसे लोकप्रिय बिजनेस रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ एक बार फिर अपने नए सीजन के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है। शो के लेटेस्ट प्रोमो सामने आ चुके हैं, जिसमें स्टार्टअप फाउंडर्स अपने यूनिक बिजनेस आइडियाज शार्क्स के सामने पिच करते नजर आ रहे हैं। साल 2021 में शुरू हुए इस शो के पहले सीजन में 700 से ज्यादा डील्स लॉक हुई थीं, जिसने भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को नई पहचान दी।
अब ‘शार्क टैंक इंडिया 5’ की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। इस बार मेकर्स शो को और बड़े स्तर पर ले जाने की पूरी तैयारी में हैं। पांचवें सीजन में न सिर्फ नए इनोवेटिव आइडियाज देखने को मिलेंगे, बल्कि 6 नए शार्क्स भी शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं। शो का प्रीमियर 5 जनवरी 2026 से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर रात 10 बजे होगा। इसके अलावा दर्शक इसे सोनी लिव ऐप पर भी देख सकेंगे।
‘शार्क टैंक इंडिया 5’ शो का फॉर्मेट पहले की तरह ही रहेगा, जहां कई राउंड्स के बाद चुने गए स्टार्टअप्स को शार्क्स के सामने पिच करने का मौका मिलेगा। इस सीजन में पुराने जज अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, नमिता थापर, पीयूष बंसल, विनिता सिंह, रितेश अग्रवाल, कुणाल बहल, विराज बहल और अमित जैन एक बार फिर नजर आएंगे।
अनुपम मित्तल, जो शादी डॉट कॉम के फाउंडर हैं, करीब 185 करोड़ रुपये की नेटवर्थ रखते हैं। विनिता सिंह, शुगर कॉस्मेटिक्स की को-फाउंडर और सीईओ हैं और उनकी नेटवर्थ लगभग 300 करोड़ रुपये बताई जाती है। अमन गुप्ता, boAt के को-फाउंडर, करीब 720 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। नमिता थापर की नेटवर्थ लगभग 640 करोड़ रुपये, जबकि पीयूष बंसल की नेटवर्थ करीब 610 करोड़ रुपये है। रितेश अग्रवाल, OYO के फाउंडर, लगभग 16,000 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ सबसे अमीर शार्क्स में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- ‘बॉर्डर-2’ से रिलीज हुआ ‘घर कब आओगे’ सॉन्ग, ऑडियो ने जगाई देशभक्ति और भावनाओं की लहर
इस सीजन के नए शार्क्स भी किसी से कम नहीं हैं। वरुण अलघ, Honasa Consumer Limited के सीईओ और को-फाउंडर हैं और उनकी नेटवर्थ करीब 5,900 करोड़ रुपये बताई जाती है। हार्दिक कोठिया, Rezon Solar के फाउंडर, लगभग 3,970 करोड़ रुपये की नेटवर्थ रखते हैं। कनिका टेकरीवाल, JetSetGo Aviation की फाउंडर हैं और उनकी नेटवर्थ करीब 420 करोड़ रुपये है। वहीं मोहित यादव, शैली मेहरोत्रा और प्रथम मित्तल की नेटवर्थ पब्लिक नहीं है, लेकिन ये सभी अपने-अपने सेक्टर में सफल बिजनेस लीडर माने जाते हैं।