श्रद्धा कपूर की नागिन फिल्म की शूटिंग स्त्री 3 से पहले शुरू होगी
मुंबई: श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। फिल्म 600 करोड़ के आसपास की कमाई करने में कामयाब रही। इसके तुरंत बाद स्त्री 3 की चर्चा भी तेजी से होने लगी। लेकिन कुछ समय पहले श्रद्धा कपूर के नागिन फिल्म का अपडेट भी सामने आया था। खबर थी कि फिल्म की स्क्रिप्टिंग का काम चल रहा है और उसके बाद शूटिंग शुरू हो जाएगी। नागिन से जुड़ी ताजा अपडेट के मुताबिक निखिल द्विवेदी ने स्क्रिप्ट पूरी होने का इशारा कर दिया है। मतलब साफ है कि इसकी शूटिंग कभी भी शुरू हो सकती है।
नागिन फिल्म में श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ और कौन होगा, फिल्म की कहानी क्या है? इस पर अभी कोई जानकारी या अपडेट सामने नहीं आई है। ऐसे में दर्शकों को इसके लिए थोड़ा इंतजार और करना होगा। मकर संक्रांति के मौके पर निखिल द्विवेदी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें एक स्क्रिप्ट दिखाई दे रही है। स्क्रिप्ट पर नागिन: एन एपिक टेल ऑफ लव एंड सेक्रिफाइज लिखा हुआ है। कैप्शन में निखिल द्विवेदी ने लिखा है। मकर संक्रांति और आखिरकार। इस कहानी को सैफरन मैजिक वर्क्स ने तैयार किया है। तस्वीर देखकर यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है की फिल्म की स्क्रिप्टिंग का काम पूरा हो गया है।
ये भी पढ़ें- महावतार नरसिम्हा टीजर आउट: दर्शकों ने भरी हुंकार, फिल्म की झलक…
कुछ समय पहले आई खबर में यह दावा किया गया था कि श्रद्धा कपूर की फिल्म नागिन की स्क्रिप्टिंग का काम चल रहा है, स्क्रिप्ट पूरी होने के बाद फिल्म की शूटिंग की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में अब यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है की फिल्म की शूटिंग की शुरुआत कभी भी हो सकती है। कहा यह जा रहा था कि जल्दी स्त्री 3 की भी शूटिंग शुरू होने वाली है लेकिन अब यह साफ हो गया है कि पहले नागिन की शूटिंग होगी और उसके बाद स्त्री 3 की शूटिंग हो सकती है। आपको बता दें कि श्रद्धा कपूर की पिछली फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था। स्त्री 2 साल 2024 में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 600 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।