मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपने घर का कद बढ़ाने के प्रयास में जुट गए हैं। 6 मंजिला मन्नत को आठ मंजिला बनाने का प्रयास जारी है। खबर के मुताबिक गौरी खान ने महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी को लेटर लिखकर इसके लिए अनुमति मांगी है। खबर के मुताबिक दो मंजिला और बढ़ाने में करीब 25 करोड़ रुपए का अनुमानित खर्च आने वाला है। मतलब शाहरुख खान के बंगले की कीमत जो 200 करोड़ रुपए के आसपास की है वह और भी बढ़ जाएगी।
मुंबई के बांद्रा में स्थित शाहरुख खान का बंगला मन्नत हमेशा ही सुर्खियों में रहता है। शाहरुख खान के बर्थडे के वक्त मन्नत के सामने फैंस का जमावड़ा लगता है। लेकिन यह एक अनऑफिशियल टूरिस्ट प्लेस भी है। जहां देशभर से लोग शाहरुख खान का बंगला देखने आते हैं। बांग्ला काफी बड़ा है लेकिन शायद किंग खान को अब यह छोटा लगने लगा है और यही कारण है कि वह अब इसे और भव्य बनाने की जुगत में लग गए हैं। शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने 6 मंजिला मन्नत पर दो और मंजिल बढ़ाने की अनुमति संबंधित डिपार्टमेंट से मांगी है।
ये भी पढ़ें- गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई मूवीज और शोज की लिस्ट में हीरामंडी: द डायमंड बाजार का नाम
ये भी पढ़ें- 2024 में रहा फीमेल एक्ट्रेसेस का दबदबा, विद्या बालन से लेकर राधिका मदान तक, इन फिल्मों ने जीता दिल
शाहरुख खान के बंगले मन्नत की अगर बात करें तो इसे 2014 में बनाया गया था। जिसका मालिकाना हक एक पारसी परिवार के पास था। पहले इसका नाम ‘विला विएना’ रखा गया था। 90 के दशक में पारसी परिवार ने इस विला को एक रियल एस्टेट फॉर्म को बेच दिया था और उसके बाद साल 2001 में इसे शाहरुख खान ने खरीदा और इस बंगले को नया नाम दिया ‘मन्नत’ और अब इसी नाम से यह बंगला दुनिया भर में मशहूर है। शाहरुख खान के काम की अगर बात करें तो वह साल 2025 में बेटी सुहाना खान के साथ किंग फिल्म में नजर आएंगे दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।