रिलीज से पहले जानें शाहिद कपूर की देवा का क्या होगा हाल
Prediction For Film Deva: देवा फिल्म का ट्रेलर और उसके गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म देवा में उन्होंने एक गुस्सैल पुलिस वाले का किरदार निभाया है। इस जॉनर की फिल्में दर्शकों को हाल फिलहाल काफी पसंद आ रही है। ऐसे में फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी यह उम्मीद की जा सकती है। लेकिन एडवांस बुकिंग की अगर बात करें तो एडवांस बुकिंग में फिल्म को लेकर दर्शकों का रुझान काफी कमजोर दिखाई दिया है। फर्स्ट डे के लिए एडवांस बुकिंग का आंकड़ा 2 करोड़ के आसपास भी नहीं पहुंचा है। लेकिन एडवांस बुकिंग के लिए आज का पूरा दिन बचा हुआ है। ऐसे में अच्छे आंकड़े की उम्मीद की जा सकती है।
देवा के लिए अभी प्रमोशन चल रहा है। ऐसे में फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच क्रेज बना हुआ है। यकीनन यह फिल्म शाहिद कपूर के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है, लेकिन फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच कबीर सिंह जैसी उत्सुकता शाहिद कपूर के पक्ष में हो सकती है। शाहिद कपूर की फिल्म हमेशा ही अपना बजट वसूल पानी में कामयाब होती है। ऐसे में फिल्म को लेकर भी उम्मीद की जा सकती है। आइए जानते हैं शाहिद कपूर की कुछ पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड।
ये भी पढ़ें- मिलिंद सोमन ने पत्नी संग महाकुंभ में की डुबकी, वायरल हुई तस्वीर, लोग बोले- हर-हर महादेव
शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावत 190 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी, इसने वर्ल्डवाइड 570 करोड़ की कमाई की थी। कबीर सिंह 55 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी इसने दुनिया भर में 377 करोड़ का कलेक्शन किया था। तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया 65 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी इसने वर्ल्डवाइड 142 करोड़ की कमाई की थी। राजकुमार फिल्म 60 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी इसने दुनिया भर में 101 करोड़ रुपए कमाए थे। उड़ता पंजाब 48 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी इसने दुनिया भर में 97 करोड़ की कमाई की थी। हैदर 48 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी इसने दुनिया भर में 87 करोड़ की कमाई की थी। शानदार 70 करोड़ में बनी थी इसने दुनिया भर में 73 करोड़ की कमाई की थी। कमीने 35 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी इसने दुनिया भर में 70 करोड़ की कमाई की थी। ऐसे में यह उम्मीद की जा सकती है कि 85 करोड़ में बनकर तैयार हुई शाहिद कपूर की देव अपना बजट वसूल लेगी।