शाहरुख खान, काजोल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Shah Rukh Khan And Kajol Dance: बॉलीवुड की सबसे यादगार ऑनस्क्रीन जोड़ियों में से एक शाह रुख खान और काजोल ने हाल ही में 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में एक बार फिर अपने जादू से फैंस का दिल जीत लिया। गुजरात के अहमदाबाद में 11 अक्टूबर, 2025 को आयोजित इस शानदार अवॉर्ड शो में 18 साल बाद शाहरुख खान फिल्ममेकर करण जौहर के साथ बतौर होस्ट वापसी कर रहे थे। और जैसे ही काजोल स्टेज पर आईं, माहौल चार चाँद लग गया।
दरअसल, जैसे ही काजोल स्टेज पर अवॉर्ड देने आईं, शाहरुख खान और काजोल ने अपने हिट गानों पर धमाकेदार डांस किया। दोनों ने DDLJ का मशहूर गाना ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’ पर थिरकते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान शाहरुख ने घुटनों के बल बैठकर काजोल को गुलाब का फूल दिया और फिल्म के आईकोनिक सीन को स्टेज पर दोबारा जीवंत किया।
फिल्म कुछ कुछ होता है के गाने ‘लड़की बड़ी अनजानी है’ पर भी दोनों ने शानदार डांस किया। दोनों की केमिस्ट्री इतनी कमाल की थी कि ऑडियंस बार-बार तालियां बजाने पर मजबूर हो गया। इस पर सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, और फैंस ने दोनों को जल्द ही किसी फिल्म में साथ देखने की इच्छा जताई।
काजोल ने इस खास मौके की यादगार तस्वीरें भी शेयर कीं। एक तस्वीर तब की है जब दोनों ने पहली बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था, और दूसरी हाल ही में हुए अवॉर्ड शो की। काजोल ने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “ये तब की तस्वीर है और ये अब की। सबसे मजेदार थ्रोबैक पिक्चर। फिल्मफेयर आपका शुक्रिया, ये मेरा 7वां अवॉर्ड है।”
ये भी पढ़ें- KBC में बच्चे ने की बिग बी के साथ बदतमीजी! भड़क उठे फैंस, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल
इस अवॉर्ड शो में शाहरुख खान ब्लैक टक्सीडो में और काजोल ब्लैक साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। दोनों के साथ स्टेज पर करण जौहर भी मौजूद थे, जिन्होंने दोनों सितारों का उत्साह बढ़ाया। शाहरुख और काजोल ने 90’s और 2000 के दशक में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। इसमें DDLJ, कुछ कुछ होता है, करण-अर्जुन, माय नेम इज खान, कभी-खुशी कभी ग़म और दिलवाले जैसी फिल्मों का नाम शामिल है। 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में उनका यह प्रदर्शन फैंस के लिए एक यादगार पल बन गया और अब लोग उनपर प्यार लुटा रहे हैं।