मुंबई: शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपने बोल्ड लुक को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। 2023 में आई फिल्म ‘द आर्चीज’ से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। लेकिन उनकी एक्टिंग की आलोचना की गई। एक बार फिर वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। दरअसल हाल ही में उनका एक विज्ञापन टीवी पर नजर आया, जिसमें वह स्मार्टफोन का ऐड कर रही थी। लेकिन इस विज्ञापन को देखकर लोगों ने उनकी आलोचना शुरू कर दी। लोगों का कहना है कि उनमे ना कोई एक्टिंग है और ना ही कोई करिश्मा लेकिन इन्हें विज्ञापन मिल गया है।
सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि किसी भी कलाकार को विज्ञापन पाने के लिए पहले खुद को एक ब्रांड बनाना पड़ता है। कई फिल्मों में अभिनय करने के बाद उन्हें विज्ञापनों का मौका मिलता है। लेकिन सुहाना खान को एक फिल्म में काम करने के बाद ही विज्ञापन मिलने लगा। जिस फिल्म में उन्होंने काम किया उसमें उनकी एक्टिंग भी लोगों को पसंद नहीं है लेकिन इसके बावजूद उन्हें विज्ञापन मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- पलक तिवारी की फोटो देख इब्राहिम अली खान को यूजर्स बता रहे हैं अच्छा फोटोग्राफर
सोशल मीडिया पर लोग सुहाना खान को एक बार फिर ट्रोल करते हुए नजर आए हैं। ट्रोल्स का कहना है कि सुहाना खान को शाहरुख खान की बेटी होने की वजह से विज्ञापन मिल रहे हैं, जबकि उन्होंने फिल्म में अभी अपना नाम भी नहीं बनाया है, आपको बता दें कि हाल ही में सुहाना खान एक स्मार्टफोन के विज्ञापन में नजर आई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है।
ऐसा पहली बार नहीं है कि सुहाना खान ट्रोल्स के निशाने पर आई हैं या उनकी आलोचना की जा रही है। सोशल मीडिया पर हमेशा ही वह ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं। कई बार अपने बोल्ड लुक की वजह से उन्हें आलोचना सहनी पड़ती है, तो कई बार फिल्म में उनकी एक्टिंग पर लोग निशाना साधते हैं।
ऐसे में यह कहा जा सकता है कि एक बड़े कलाकार का बेटा या बेटी होना आसान नहीं है, क्योंकि लोग आपको उनके एक्टिंग और उनकी कैपेबिलिटी के साथ जोड़कर देखने लगते हैं और सुहाना खान के साथ कुछ ऐसा ही होता हुआ नजर आ रहा है।