सैफ अली खान के लिए भी सुरक्षा की उठी मांग
मुंबई: शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी रही हो या फिर सलमान खान के घर पर फायरिंग का मामला, बाबा सिद्दीकी की हत्या रही हो या फिर अब सैफ अली खान पर चाकू से हुआ हमला। बीते कुछ समय से मुंबई में हो रही अपराधिक गतिविधियों को लेकर बॉलीवुड के लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। सैफ अली खान पर हम हुए हमले के बाद पूजा भट्ट और रवि किशन जैसे कलाकारों ने गंभीर चिंता जताई है। पूजा भट्ट ने तो सवाल पूछा है कि क्या इस अराजकता पर अंकुश लगाया जा सकता है।
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोगों में दहशत देखने को मिल रही है। बीते दिनों कलाकारों को मारने की मिली धमकियां, कलाकारों के किडनैपिंग का मामला और कलाकारों पर हमले की घटना ने बॉलीवुड को हिला कर रख दिया है। सेलिब्रिटीज के मन के भीतर अपराध को लेकर दहशत पैदा हो गई है। सलमान खान के परिवार ने दहशत का जिक्र भी किया था कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान का परिवार बुरी तरह से डरा हुआ था।
ये भी पढ़ें- खतरे से बाहर हैं सैफ अली खान टीम ने दी हेल्थ अपडेट, चाकू के 6 वार के बाद हुई है सर्जरी
Local police are our first preventers/grass root defenders. It is law enforcements duty to create an environment in which people with a criminal bent do not feel comfortable to operate. The Beat officer must act as a deterrent in preventing criminal activity. 🙏 @CPMumbaiPolice
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) January 16, 2025
सलमान खान के घर के बाहर बालकनी में बुलेट प्रूफ शीशा लगने के बावजूद परिवार के लोग अब भी डरे हुए हैं। ऐसे में मुंबई में रह रहे सेलिब्रिटीज के सुरक्षा को लेकर अब सवाल उठने लगा है। पूजा भट्ट ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि क्या इस अराजकता पर अंकुश लगाया जा सकता है। मुंबई पुलिस कमिश्नर को टैग करते हुए उन्होंने लिखा कि बांद्रा में हमें और अधिक पुलिस सिक्योरिटी की जरूरत है। मुंबई ने पहले कभी इतना असुरक्षित महसूस नहीं किया था जितना अब कर रही है।
सलमान खान और शाहरुख खान को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से उच्च श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। सलमान खान और शाहरुख खान के अलावा आमिर खान, अक्षय कुमार विवेक रंजन अग्निहोत्री, अनुपम खेर, अमिताभ बच्चन और कंगना रनौत को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से सिक्योरिटी प्रदान की गई है। अब ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या सैफ अली खान को भी सरकार की तरफ से सुरक्षा मिलेगी। उनके घर में हुई चोरी की वारदात और उन पर हुए जानलेवा हमले को देखते हुए यह मांग की जा रही है कि उन्हें भी सरकार की तरफ से सुरक्षा दी जानी चाहिए।