आलिया भट्ट को मिले नेशनल अवॉर्ड से खुश नहीं थी ये एक्ट्रेस
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती है। काफी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर तो कभी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि अब किसी और एक्ट्रेस के वजह से वह लाइमलाइट में आ गई है। ये एक्ट्रेस और कोई नहीं एक स्टारकिड है। सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने आलिया भट्ट के बारे में बड़ा बयान दिया है।
सारा अली खान ने एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू देते हुए कई बड़े खुलासे किए थे। उन्होंने बताया कि जब आलिया को ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलने के बाद उन्हें जलन हुई थी। वो कहती हैं कि जब आलिया को नेशनल अवॉर्ड मिला था, तो मुझे लगा कि हे भगवान उसके पास सब है। उसके पास बच्चा भी है और उसकी लाइफ सेट है। लेकिन मुझे नहीं मालूम कि ये हासिल करने के लिए उसने क्या क्या किया।
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि मेरी गलत धारणा थी। एक एक्टर के तौर पर उसके अपने स्ट्रगल और अपनी चुनौतियां रही होंगी। मुझे नहीं पता कि नेशनल अवॉर्ड जीतने के लिए उसने कितनी मेहनत की होगी। हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। हमें इंसान से जलन होती है, पर हम उनकी सफलता को देखते हुए उनसे जलन करने लगते हैं। लेकिन हम उस सफलता की पीछे की उनकी मेहतन को नहीं देख पाते हैं। एक्ट्रेस का मानना है कि जब हम किसी से जलते हैं, तो हम अंधे हो जाते हैं।
बता दें कि सारा अली खान ने साल 2018 में सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ में लीड रोल अदा किया था। ये एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म थी। उसी साल वो रणवीर सिंह के साथ सिंबा में नजर आई थीं। पिछले साल एक्ट्रेस ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में दिखी थीं और इस साल की शुरुआत में सारा अली खान अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में दिखी थीं।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आलिया भट्ट ने साल 2012 में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। फिल्मों में 13 साल के करियर के दौरान एक्ट्रेस ने कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर बार-बार अपने हुनर का लोहा मनवाया। साल 2022 में आलिया भट्ट ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ में लीड रोल निभा खूब वाहवाही लूटी। आलिया भट्ट ने 2022 में रणबीर कपूर संग शादी की थी।