सारा अली खान का नया लुक और और सैफ अली खान का महिला वाला किरदार इंटरनेट पर हुआ वायरल
सैफ अली खान और अमृता सिंह की दोनों संतान सारा अली खान और इब्राहिम अली खान, सैफ अली खान की तरह ही दिखते हैं। लेकिन सारा अली खान का मेट्रो इन दिनों फिल्म से नया लुक तेजी से वायरल हो रहा है, उनके इस लुक की तुलना सैफ अली खान के महिला किरदार वाले लुक से की जा रही है। सैफ अली खान कई फिल्मों में महिला वाला गेटअप अपना चुके हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के लुक को एक साथ मिलाकर तस्वीरें तेजी से शेयर की जा रही हैं और मजेदार मीम्स बनाए जा रहे हैं। कुछ यूजर्स ने यह सवाल भी पूछा है कि दोनों के लुक में कौन ज्यादा खूबसूरत नजर आ रहा है?
मेट्रो इन दिनों फिल्म की अगर बात करें तो इसमें सारा अली खान आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आ रही हैं। उनका नया लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। सारा अली खान का किरदार इसमें पढ़ाकू है। शॉर्ट हेयर लुक में उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई हैं। उनके इस लुक की तुलना कई एक्ट्रेसेस के साथ भी की गई। भेड़िया फिल्म में कृति सेनन और जग्गा जासूस फिल्म में कैटरीना कैफ ने शॉर्ट हेयर लुक अपनाया था, लेकिन सबसे दिलचस्प तुलना उनके पिता के साथ हो रही है।
ये भी पढ़ें- आधी कीमत पर मिलेगी हाउसफुल 5 की टिकट, बस इस्तेमाल करना है ये कोड, लेकिन ये है ट्विस्ट
साल 2014 में सैफ अली खान की कॉमेडी फिल्म हमशक्ल आई थी। फिल्म में सैफ अली खान ने महिला का किरदार भी निभाया था। सोशल मीडिया पर सैफ अली खान के महिला वाले किरदार की तस्वीर को सारा अली खान के मेट्रो इन दिनों फिल्म के लुक वाली तस्वीर के साथ जोड़कर यूजर से पोस्ट कर रहे हैं। इस पर फनी मीम्स और रील्स भी बनाए गए हैं, जो काफी मजेदार हैं और यूजर रील और मीम पर जमकर मजा लेते हुए नजर आ रहे हैं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि सैफ अली खान और सारा अली खान दोनों का लुक सोशल मीडिया पर इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।