
सोमी अली और संजय दत्त (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Somy Ali-Sanjay Dutt Story: 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री सोमी अली ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त की खुलकर तारीफ की है। एक थ्रोबैक पोस्ट शेयर करते हुए सोमी ने संजय दत्त के स्वभाव, विनम्रता और इंसानियत पर दिल छू लेने वाली बातें कही हैं, जो इस दौर में तेजी से वायरल हो रही हैं।
सोमी अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 90 के दशक की यादों को ताजा करते हुए लिखा कि संजय दत्त न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता हैं, बल्कि एक आम आदमी जैसे एक्टर भी हैं। उनके मुताबिक, संजय दत्त कभी भी अपने स्टारडम का दिखावा नहीं करते। जब वह किसी कमरे में प्रवेश करते हैं, तो ऐसा नहीं लगता कि कोई सुपरस्टार आया है, बल्कि ऐसा महसूस होता है कि वह हर मौजूद इंसान को खास बना देते हैं।
सोमी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि अगर किसी ने संजू के साथ काम किया है, तो वे जानते होंगे कि वह कितने सरल इंसान हैं। उनमें बिल्कुल भी घमंड नहीं है। वह सबको बराबरी का सम्मान देते हैं चाहे वह डायरेक्टर हो, को-एक्टर हो या फिर स्पॉट बॉय। उन्होंने यह भी कहा कि संजय दत्त का यह व्यवहार हर अभिनेता के लिए एक मिसाल होना चाहिए।
अभिनेत्री ने अपनी पहली फिल्म ‘दिल तो खोया है’ का भी जिक्र किया, जिसमें उन्हें संजय दत्त के साथ काम करने का मौका मिला था। सोमी ने बताया कि कैमरे के सामने पहली बार आने की वजह से वह काफी घबराई हुई थीं। उस समय संजय दत्त का सहज, सहयोगी और अपनापन भरा रवैया उनके लिए किसी सपने जैसा था। उन्होंने लिखा कि संजय ने कभी उन्हें असहज महसूस नहीं होने दिया, बल्कि हर कदम पर उनका हौसला बढ़ाया।
सोमी अली के मुताबिक, 90 के दशक में संजय दत्त की स्टार पावर अपने चरम पर थी, लेकिन इसके बावजूद उनकी जमीन से जुड़ी सोच और विनम्रता में कभी कोई बदलाव नहीं आया। वह हमेशा सेट पर सभी से दोस्ताना व्यवहार करते थे और हर किसी को बराबर अहमियत देते थे। संजय दत्त को इंडस्ट्री में लंबे समय से उनके डाउन-टू-अर्थ नेचर के लिए जाना जाता है। कई कलाकार और तकनीशियन पहले भी उनके इस व्यवहार की तारीफ कर चुके हैं।






