संजय दत्त और सलमान खान खान, अरशद वारसी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Sanjay Dutt Friendship: बॉलीवुड के दमदार अभिनेता संजय दत्त फिल्मों के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने सुपरस्टार सलमान खान और एक्टर अरशद वारसी के साथ अपने रिश्तों को लेकर दिल खोलकर बातचीत की। ऐसे में चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
दरअसल, इंटरव्यू के दौरान जब संजय दत्त को सलमान खान की एक पुरानी तस्वीर दिखाई गई, तो उन्होंने तुरंत पहचानते हुए कहा, “मुझे लगता है यह फोटो ‘साजन’ फिल्म के वक्त की है। सलमान मेरे लिए सिर्फ एक को-स्टार नहीं, बल्कि छोटे भाई जैसे हैं। हमारे रिश्ते में एक अपनापन और गहराई है। मैं उनसे खुद को अलग नहीं कर सकता, वह मेरे लिए परिवार हैं।”
संजय दत्त और सलमान खान ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘साजन’, ‘दस’, ‘चल मेरे भाई’ जैसी हिट फिल्में शामिल हैं। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री जितनी दमदार रही है, उतनी ही मजबूत रही है उनकी ऑफस्क्रीन दोस्ती। हालांकि, वो आज भी इवेंट या अन्य अवार्ड फंक्शन में साथ नजर आते हैं।
इस बातचीत के दौरान संजय दत्त को आगे अरशद वारसी के साथ उनकी एक थ्रोबैक तस्वीर भी दिखाई गई। तस्वीर को देखते ही संजय मुस्कुराने लगे और जवाब देत हुए कहा कि “वह मेरे सर्किट हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने अरशद की तारीफ करते हुए आगे कहा कि वो सबसे शानदार लोगों में से एक हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग कमाल की है और वह एक बहुत प्यारे और सच्चे दोस्त हैं।”
ये भी पढ़ें- Oops मोमेंट का शिकार हुईं जेनिफर लोपेज, स्टेज पर उतरी स्कर्ट, VIDEO वायरल
आपको बता दें, अरशद और संजय की जोड़ी ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ और ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी है। फैंस आज भी इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब रहते हैं।
अगर इन सबके बीच संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार ‘द भूतनी’ फिल्म में देखा गया था, जिसमें मौनी रॉय भी उनके साथ थीं। अब संजय की आने वाली फिल्मों में रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ शामिल है, जिसका फर्स्ट लुक हाल ही में रिलीज हुआ है। इसके अलावा वह कॉमेडी एंटरटेनर ‘वेलकम टू द जंगल’ में भी नजर आएंगे, जिसमें अरशद वारसी भी उनके साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे।