संगीता बिजलानी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Sangeeta Bijlani Farm House: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस और सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी इस वक्त मुश्किलों में हैं। दरअसल, उनके फार्महाउस में चोरी हो गई है। यह फार्महाउस पुणे जिले के मावल इलाके में पवना बांध के पास तिकोना गांव में स्थित है।
हालांकि, जब एक्ट्रेस करीब चार महीने बाद अपनी दो नौकरानियों के साथ फार्महाउस पहुंचीं, तो उन्होंने देखा कि वहां भारी नुकसान हुआ है और कई कीमती सामान गायब हैं। इसके बाद संगीता बिजलानी ने पुणे ग्रामीण पुलिस को इसकी शिकायत की।
उन्होंने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि जब फार्महाउस का मेन गेट टूटा देखा तो उन्हें शक हुआ। अंदर जाने पर खिड़कियों की ग्रिल टूटी मिली, एक टेलीविजन सेट पूरी तरह गायब था जबकि दूसरा सेट क्षतिग्रस्त था। इसके अलावा, कई घरेलू सामान जैसे बिस्तर, रेफ्रिजरेटर और अन्य कीमती चीजें या तो चुराई गई थीं या बुरी तरह से टूट चुकी थीं।
एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि फार्महाउस की ऊपरी मंजिल पूरी तरह तहस-नहस कर दी गई थी। संगीता बिजलानी ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह पिछले चार महीनों से अपने फार्महाउस नहीं जा पाई थीं क्योंकि उनके पिता की तबीयत ठीक नहीं थी। इस कारण फार्महाउस लंबे समय से खाली पड़ा था, जिसे चोरों ने निशाना बनाया।
घटना की सूचना मिलते ही लोनावाला पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिनेश तायडे ने बताया कि जांच के लिए एक टीम भेजी गई है और फिलहाल चोरी के कुल नुकसान की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जैसे ही मूल्यांकन पूरा होगा, एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की जाएगी।
ये भी पढ़ें- ट्रांसफॉर्मेशन पर फोकस रहे हैं अर्जुन कपूर, शेयर की जिम से बॉडी की दमदार तस्वीर
पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
इन सबके बीच अगर संगीता बिजलानी के करियर की बात करें, तो उन्होंने महज 16 साल की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद 1980 में मिस इंडिया का ताज जीतने के बाद संगीता ने बॉलीवुड में एंट्री की और उन्होंने ‘त्रिदेव’, ‘विष्णु देवा’ और ‘युगांधर’ जैसी फिल्मों में अभिनय से अपनी एक खास पहचान बनाई।