Fire at Sandeep Singh House (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Fire at Sandeep Singh House: मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित सोरेंटो अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स में गुरुवार को एक भीषण आग लग गई। इस आग ने अपार्टमेंट के 12वें, 13वें और 14वें फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया। इसी अपार्टमेंट के 14वें फ्लोर पर जाने-माने फिल्ममेकर संदीप सिंह का घर भी है।
संदीप सिंह, जिन्होंने ‘मैरी कॉम’, ‘सरबजीत’, ‘अलीगढ़’, ‘झुंड’ और ‘स्वतंत्र्या वीर सावरकर’ जैसी सफल फिल्मों का निर्माण किया है, इस घटना में पूरी तरह सुरक्षित हैं। यह घटना इसलिए भी चिंताजनक थी क्योंकि वह हाल ही में हर्निया की सर्जरी के कारण कोकिलाबेन हॉस्पिटल से छुट्टी लेकर घर लौटे थे।
आग लगने की खबर मिलते ही अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन तुरंत उनकी मदद के लिए पहुंचे और उन्हें अपने घर ले गए, जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सकी।
इस भीषण आग की घटना में संदीप सिंह के सुरक्षित होने की खबर ने उनके परिवार, दोस्तों और फैंस को बड़ी राहत की सांस दिलाई। सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने और सुरक्षित रहने पर खुशी व्यक्त की।
ये भी पढ़ें- ‘तू मेरी मैं तेरा’ के रिलीज होते ही कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे पहुंचे गुरुद्वारा बंगला साहिब
संदीप सिंह का करियर सिनेमा में काफी लंबा और सफल रहा है। उन्होंने पत्रकारिता से शुरुआत की और बाद में भंसाली प्रोडक्शन का हिस्सा बने। इसके बाद उन्होंने अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी लेजेंड स्टूडियो की स्थापना की। उनके द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्मों ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफलता पाई, बल्कि ‘अलीगढ़’ और ‘सरबजीत’ जैसी फिल्मों ने आलोचनात्मक प्रशंसा भी बटोरी। उनकी फिल्मों में सामाजिक मुद्दों और ऐतिहासिक विषयों के प्रति संवेदनशीलता झलकती है।
संदीप सिंह केवल प्रोड्यूसर ही नहीं, बल्कि निर्देशक भी हैं। उन्होंने फिल्म ‘सफेद’ से निर्देशन में कदम रखा, जिसे काफी सराहा गया। इसके अलावा, उन्होंने नाथूराम गोड्से पर आधारित ‘गोड्से’ नामक एक फिल्म का निर्देशन भी किया है, जिसे वह दर्शकों के बीच लाना चाहते थे। इस घटना के बाद वह जल्द ही अपने आगामी प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू करेंगे।