Sana Khan On Brainwash (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Sana Khan On Brainwash: पूर्व अभिनेत्री सना खान ने साल 2020 में ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कहकर सबको चौंका दिया था। इसके तुरंत बाद उन्होंने मुफ्ती अनस सैयद से निकाह कर लिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार यह दावे किए गए कि अनस ने उनका ‘ब्रेनवॉश’ किया है। अब लगभग 6 साल बाद, सना खान ने इन आरोपों पर खुलकर बात की है और स्पष्ट किया है कि शोबिज छोड़ना उनका अपना और बेहद निजी फैसला था।
सना ने साफ किया कि धर्म की राह चुनना किसी के दबाव में लिया गया निर्णय नहीं था, बल्कि वे अपने जीवन में सुकून और शांति की तलाश में थीं। रश्मी देसाई के साथ एक हालिया बातचीत के दौरान उन्होंने अपने और अनस के रिश्ते की गहराई और उस कठिन दौर के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
सना खान ने ‘ब्रेनवॉश’ के दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, “कोई भी आपका ब्रेनवॉश नहीं कर सकता, ऐसा कभी नहीं होता। मुझे शांति चाहिए थी। एक इंसान को पैसा, शोहरत और नाम सब मिल सकता है, लेकिन अंत में वह आंतरिक शांति ही खोजता है।” सना ने आगे समझाया कि जब माहौल सही नहीं होता, तो इंसान अक्सर गलत फैसले ले लेता है। उन्होंने समय के साथ अपनी गलतियों से सीखा और इसी वजह से वे अपने पति के साथ अपने रिश्ते को इतनी अहमियत देती हैं।
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 in Japan: रश्मिका मंदाना को टोक्यो में मिला ‘सच्चा प्यार’, फैंस के लेटर पढ़कर हुईं भावुक
रिश्ते पर बात करते हुए सना ने खुलासा किया कि उनके पति ने निकाह की पूरी जिम्मेदारी उठाई थी। उन्होंने बताया, “मेहंदी के खर्च को छोड़कर, निकाह और परिवार के रहने-खाने से लेकर रिसेप्शन तक का सारा खर्च मेरे पति ने उठाया था।” दिलचस्प बात यह है कि सना के रिश्तेदारों को उनकी शादी और अनस के बारे में पहले से पता नहीं था। जब उनके चचेरे भाइयों ने अनस को मस्जिद में देखा, तब उन्हें अहसास हुआ कि सना का निकाह मौलाना अनस से हो रहा है।
सना ने यह भी स्पष्ट किया कि शोबिज छोड़ने का निर्णय उनका अपना था, हालांकि अनस ने उन्हें सही दिशा दिखाने में मदद की। उन्होंने कहा, “मैं सचमुच एक अलग इंसान में बदल रही थी और यह मेरे पति की वजह से नहीं, बल्कि मेरी अपनी मर्जी थी। उन्होंने बस मुझे इस दिशा में गाइड (मार्गदर्शन) किया।” सना का मानना है कि उन्हें अनस से बेहतर जीवनसाथी नहीं मिल सकता था। आज वे अपनी धार्मिक जीवनशैली और परिवार के साथ बेहद खुश हैं।