राज निदिमोरु संग दिखा सामंथा रुथ का स्पेशल बॉन्ड
Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru Affair: साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने आखिरकार अपने फैंस को सरप्राइज दे दिया है। लंबे समय से फिल्ममेकर राज निदिमोरु (राज एंड डीके फेम) के साथ उनके रिश्ते की अफवाहें चल रही थीं, लेकिन अब ऐसा लगता है कि सामंथा ने खुद अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने राज के साथ अपनी नजदीकी को दुनिया के सामने पेश कर दिया है।
हाल ही में अपने परफ्यूम ब्रांड ‘सीक्रेट अल्केमिस्ट’ के लॉन्च इवेंट में सामंथा ने राज निदिमोरु के साथ पब्लिक अपीयरेंस दी। इस दौरान दोनों एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए। तस्वीरों में राज सामंथा को कमर से पकड़े हुए दिख रहे हैं, जबकि सामंथा ने उन्हें मुस्कुराते हुए हग किया। इन फोटोज के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर फैंस के बीच हलचल मच गई और #SamanthaRaj ट्रेंड करने लगा।
सामंथा ने इन तस्वीरों के साथ अपने दिल की बात कैप्शन में लिखा कि दोस्तों और परिवार से घिरी हुई, मैंने पिछले डेढ़ साल में अपने करियर में कुछ सबसे साहसिक कदम उठाए हैं। जोखिम उठाते हुए, अपने अंतर्ज्ञान पर भरोसा करते हुए और आगे बढ़ते हुए सीखते हुए। आज मैं छोटी-छोटी जीत का जश्न मना रही हूं। उन्होंने आगे लिखा कि मैं उन सबसे प्रतिभाशाली और प्रामाणिक लोगों के साथ काम करने के लिए बहुत आभारी हूं जिनसे मैं मिली हूं। पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूं कि यह तो बस शुरुआत है।
सामंथा के इस पोस्ट के बाद फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि वह राज के साथ अपने रिश्ते को धीरे-धीरे पब्लिक कर रही हैं। दरअसल, सामंथा और राज निदिमोरु ने ‘द फैमिली मैन 2’ में साथ काम किया था, जहां सामंथा के रोल राजी ने उन्हें जबरदस्त पहचान दिलाई थी। इसके बाद दोनों ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में भी एक साथ जुड़े, जिससे उनके बीच की बॉन्डिंग और गहरी हुई।
ये भी पढ़ें- जरीन खान के निधन से टूटीं हेमा मालिनी, बोलीं- हमेशा महसूस होगी उनकी कमी
सामंथा और राज निदिमोरु को कई बार विदेश यात्राओं और डिनर आउटिंग्स में भी साथ देखा गया है। फिलहाल, सामंथा राज एंड डीके के नए प्रोजेक्ट ‘रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम’ में काम कर रही हैं। इस शो में आदित्य रॉय कपूर, अली फजल, वामिका गब्बी और जयदीप अहलावत जैसे बड़े कलाकार भी नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि यह वेब सीरीज 2026 में रिलीज़ होगी।