सलमान खान का तलाक पर बयान सोशल मीडिया पर छाया
मुंबई: सलमान खान अक्सर अपने बिंदास और बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के तीसरे सीजन से जुड़ा है। इस वीडियो में सलमान खान ने मौजूदा समय में रिश्तों और तलाक को लेकर जो टिप्पणी की, वह फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई है।
वीडियो में सलमान खान कहते नजर आ रहे हैं कि पहले लोग एक-दूसरे के लिए त्याग करते थे और समझते थे। अब तो अगर रात को कोई एक टांग अंदर ले आए, उस पर तलाक हो जाता है। खर्राटे ले लिए तो तलाक हो जाता है। छोटी-छोटी बातों पर रिश्ता खत्म कर दिया जाता है। और उसके बाद वो आधे पैसे लेकर भी चली जाती हैं।
Exclusive !!!! Megastar #SalmanKhan Spitting The Facts, We Love You Salman Khan ❤️ Bhaijaan Swag & Charms 🔥🔥🔥 @BeingSalmanKhan #SalmanKhan #TheGreatIndianKapilShow pic.twitter.com/LOx9y8472F — Filmy_Duniya (@FMovie82325) June 14, 2025
सलमान के इस बयान पर शो में मौजूद अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू ठहाके लगाते दिखे, जबकि सोशल मीडिया पर भी फैंस ने इस पर जमकर रिएक्ट किया। एक यूजर ने लिखा कि सिकंदर भाई ने सच्चाई बोल दी, तो किसी ने कहा कि सलमान खान हमेशा से अपने विचारों में ईमानदार रहे हैं, उन्होंने कभी दिखावा नहीं किया।
यह वीडियो उस वक्त सामने आया है जब ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीजन शुरू होने जा रहा है। शो के नए सीजन की स्ट्रीमिंग 21 जून 2025 से नेटफ्लिक्स पर शुरू होगी। इस बार शो में सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, अर्चना पूरन सिंह और लंबे समय बाद वापसी कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू भी नजर आएंगे। सलमान खान की इस टिप्पणी ने न सिर्फ शो की लोकप्रियता को बढ़ाया, बल्कि एक बार फिर यह भी दिखा दिया कि ‘भाईजान’ अपने विचारों को बेझिझक साझा करने से नहीं कतराते, चाहे वो रिश्तों की कड़वी सच्चाई ही क्यों न हो।