सलमान खान की सिकंदर के ओपनिंग डे कलेक्शन का प्रेडिक्शन
Sikandar Movie Prediction: सलमान खान की फिल्म सिकंदर का इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे हैं। 24 दिन बाद फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। 30 मार्च को ईद के मौके पर सिकंदर फिल्म रिलीज हो जाएगी। फिल्म का टीजर और पोस्टर दोनों सामने आ चुका है। दर्शक सिकंदर के ट्रेलर का भी इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का पहला गाना ‘जोहरा जबीं’ रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। सलमान खान की फिल्म सिकंदर को लेकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।
इस साल अब तक रिलीज हुई सभी फिल्मों की तुलना में सिकंदर सबसे बड़ी ओपनर साबित होने वाली है। इस साल रिलीज हुई सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। सिर्फ विक्की कौशल की छावा ऐसी फिल्म रही है जिसने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें- रिश्तों की बात पर भड़क गई थी तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा से पहले इनके साथ जोड़ा गया नाम
सलमान खान की फिल्म सिकंदर को लेकर जो अंदाजा लगाया गया है उसके मुताबिक फिल्म रिलीज होने पर पहले दिन 45 करोड़ का कारोबार कर सकती है। ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्मों के रिकॉर्ड के मुताबिक इस दिन फिल्म अच्छा प्रदर्शन करती है और तगड़ी कमाई करती है, यही कारण है कि सलमान खान की फिल्म को लेकर भी यही अंदाजा लगाया जा रहा है। सलमान खान की फिल्म सिकंदर की कहानी लोगों को पसंद आएगी ऐसा दावा किया गया है। इस फिल्म को एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है साजिद नाडियाडवाला फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना अहम भूमिका में नजर आ रही हैं। वहीं सत्यराज, काजल अग्रवाल, सरमन जोशी और अंजनी धवन फिल्म में अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।
2025 में रिलीज हुई बॉलीवुड की फिल्मों की अगर बात करें तो सिर्फ छावा ही ओपनिंग डे पर 33 करोड़ रुपए की कमाई कर पाई थी। अक्षय कुमार की स्काई फोर्स के पहले दिन का कलेक्शन 12.25 करोड़ था। 2025 में रिलीज हुई बाकी फिल्म 10 करोड़ का ओपनिंग कारोबार नहीं कर पाई थी, ऐसे में अगर सलमान खान की फिल्म 45 करोड़ का कारोबार डे 1 पर करती है तो यह इस साल की सबसे बड़ी ओपनर कही जा सकती है।