अमर और प्रेम के सवाल में फंस गए एआर मुरुगादॉस
Who is Real Sikandar: सलमान खान और आमिर खान ‘अंदाज अपना अपना’ फिल्म में एक साथ नजर आए थे। दर्शक उन्हें फिर एक साथ देखना चाहते हैं, हालांकि दर्शकों की यह इच्छा कब पूरी होगी इसके बारे में आने वाले वक्त में पता चलेगा, लेकिन सिकंदर फिल्म के प्रमोशन में दोनों एक साथ नजर आए, तो अमर प्रेम की जोड़ी भी लोगों को याद आ गई। अमर और प्रेम के किरदार सलमान और आमिर ने सिकंदर के डायरेक्टर को भी नहीं बक्शा, आमिर खान ने सलमान खान के सामने एआर मुरुगादॉस से एक ऐसा सवाल पूछ लिया कि सिकंदर के डायरेक्टर की बोलती बंद हो गई। आमिर खान ने उनसे पूछा कि मेरे और सलमान के बीच में असली सिकंदर कौन है?
आमिर खान का सवाल सुनकर एआर मुरुगादॉस के पास कोई जवाब नहीं है। अगर वह आमिर खान का नाम लेते हैं, तो सलमान खान नाराज हो जाएंगे। सलमान खान का नाम लेते हैं तो आमिर खान नाराज हो जाएंगे। ऐसी स्थिति में उन्होंने चुप रहना ही बेहतर समझा है। सलमान खान से पहले मुरुगादॉस आमिर खान के साथ गजनी बना चुके हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं एआर मुरुगादॉस की हैरानी साफ झलक रही है। वहीं सलमान खान और आमिर खान दोनों गंभीर अवस्था में दिखाई दे रहे हैं, हालांकि बाद में दोनों ने हंसते मुस्कुराते हुए फोटो भी शेयर की। आमिर खान का सवाल इतना फनी था कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें- Riteish Deshmukh: पिता की विरासत संभालेंगे रितेश देशमुख, अजय देवगन ने की तारीफ
खुद सलमान खान ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। फैंस वीडियो में तीनों के अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सलमान खान की फिल्म सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के रिलीज होने से पहले से ही दर्शक फिल्म को लेकर अपने उत्सुकता जता चुके हैं। फिल्म का ट्रेलर कल ही जारी हुआ है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। फैंस का अंदाजा यह है कि सलमान खान की यह फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित होगी।