सलमान खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर पर हाल ही में हुई दो अलग-अलग घुसपैठ की घटनाओं ने सभी को चौंका कर रख दिया है। सख्त सुरक्षा इंतजामों के बावजूद जिस तरह से लोग एक्टर के घर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं, उससे फैन्स के साथ-साथ पुलिस भी सतर्क हो गई है। इन घटनाओं के बाद सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा को और बढ़ा दिया है।
दरअसल, पहली घटना 20 मई को हुई, जब एक युवक ने गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश की। युवक की पहचान जितेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, सुबह करीब 9:45 बजे वह अपार्टमेंट के आसपास संदिग्ध रूप से घूमता पाया गया। जब सुरक्षा अधिकारी ने उसे वहां से जाने के लिए कहा, तो उसने गुस्से में अपना मोबाइल फोन जमीन पर पटक कर तोड़ दिया।
Mumbai, Maharashtra: Security has been tightened outside Salman Khan’s residence, Galaxy Apartment, with a noticeable increase in security presence pic.twitter.com/EY0FatD5ur
— IANS (@ians_india) May 23, 2025
अनजान शख्स ने घर में घुसने की थी कोशिश
हालांकि, शाम करीब 7:15 बजे वही शख्स को दोबारा लौटकर एक स्थानीय निवासी की कार के पीछे छिपते हुए घर के अंदर घुस गया। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने वक्त रहते ही उसे पकड़ लिया और बांद्रा पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में उसने कहा कि, “मैं सलमान खान से मिलना चाहता हूं, लेकिन पुलिस मुझे मिलने नहीं दे रही थी, इसलिए मैंने छिपकर अंदर घुसने की कोशिश की।”
Mumbai, Maharashtra: Isha Chhabria was arrested for trespassing at Salman Khan’s home, claiming he had invited her. This follows a May 20 intrusion attempt by another man. Despite Y+ security after last year’s firing, Salman’s residence faced multiple recent security breaches. pic.twitter.com/eqCvi2hQoC
— IANS (@ians_india) May 23, 2025
ये भी पढ़ें- Jewel Thief एक्ट्रेस निकिता दत्ता और उनकी मां कोरोना पॉजिटिव, शिल्पा शिरोडकर भी हो चुकी हैं संक्रमित
ईशा छाबड़ा एक दिन की रिमांड पर
इसके बाद 36 साल की महिला मॉडल ईशा छाबड़ा सलमान खान की बिल्डिंग के अंदर गईं। सिर्फ इतन ही नहीं, वह फ्लैट तक पहुंच गईं। हालांकि, वक्त रहते पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया। ईशा पर गैरकानूनी घुसपैठ का मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट में पेशी के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें सलमान खान ने खुद बुलाया था और दावा किया कि वह 6 महीने पहले एक पार्टी में सलमान से मिल चुकी हैं। फिलहाल ईशा को एक दिन की पुलिस रिमांड में रखा गया है।
साथ ही पुलिस जानना चाहती है कि आखिर ईशा, सलमान के घर की बिल्डिंग में क्यों गई थीं। उनका इरादा क्या था। लेकिन इन दो घटनाओं ने सलमान खान की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है। अब उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा को और सख्त कर दिया गया है।