सलमान खान के सिकंदर की रिलीज डेट से दर्शकों में उत्साह
Sikandar Movie: सलमान खान की फिल्म सिकंदर ईद पर रिलीज होगी यह सभी को पता था, लेकिन तारीख क्या होगी यह कोई नहीं जानता था। अब रिलीजिंग डेट का ऐलान कर दिया गया है। सिकंदर फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। मतलब साफ है कि यह फिल्म ईद के दिन दस्तक देगी। 30 मार्च को रविवार है। पहले ये 28 मार्च यानी शुक्रवार को रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने अचानक फैसला लिया और यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज होगी। ईद 30 या 31 तारीख को हो सकती है। चलिए जानते हैं मेकर्स ने आखिर इतना बड़ा फैसला क्यों लिया है इसके पीछे क्या कारण है।
सलमान खान की फिल्म सिकंदर के साथ मेकर्स बड़ा प्रयोग करना चाह रहे हैं। सलमान खान की पिछली फिल्म टाइगर 3 ठीक दिवाली के दिन रिलीज हुई थी और फिल्म ने तगड़ी कमाई की थी। ऐसे में मेकर्स का यह अंदाजा है कि ईद के दिन फिल्म जब रिलीज होगी तो यह कमाई का नया आंकड़ा छू सकती है। हालांकि मेकर्स का यह प्रयोग कामयाब होता है या नहीं यह 30 मार्च को ही पता चलेगा। खबर के मुताबिक फिल्म की विदेशों में एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। ऐसे में यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि यह फिल्म भी सलमान खान की बाकी फिल्मों की तरह वर्ल्डवाइड अच्छा कलेक्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
ये भी पढ़ें- Farah Khan: होली के बाद फराह खान ने उड़ाया गौरव खन्ना की बीमारी का मजाक, भड़के फैंस
सलमान खान की सिकंदर फिल्म साजिद नाडियाडवाला ने बनाई है, पहले अंदाजा यह लगाया जा रहा था कि यह फिल्म 28 मार्च को रिलीज होगी, लेकिन अब यह तय हो गया है कि यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर, शर्मन जोशी, सत्यराज और अंजनी धवन जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है। अंदाजा यह है कि फिल्म को पहले दिन 50 करोड़ की ओपनिंग मिल सकती है।